हैदराबाद/भोपाल : तेलंगाना में वारंगल (सुरक्षित) और मध्य प्रदेश में रतलाम (सुरक्षित) लोकसभा सीटों पर उपचुनाव में क्रमश: 65 और 59 प्रतिशत मतदान हुआ।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस और भाजपा तथा अन्य क्षेत्रीय दलों ने इन सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। चुनाव अधिकारियों ने कहा कि दोनों सीटों पर कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा। मुख्य चुनाव अधिकारी भंवर लाल ने शाम करीब छह बजे तक उपलब्ध जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि वारंगल में अंतिम मतदान आंकड़ा 65 प्रतिशत से अधिक रहेगा।


कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और पांच बजे तक कतार में लगे लोगों को मतदान करने की अनुमति दी गई। उधर, मुख्य चुनाव अधिकारी सलीना सिंह ने कहा कि भोपाल से 240 किलोमीटर दूर रतलाम में 59.46 प्रतिशत मतदान हुआ।