भोपाल जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई; अपराध के `मालिक` का अवैध आशियाना जमींदोज
भोपाल में मलिक के कई मकान हैं. प्रशासन ने उसके सबसे पुराना मकान पर कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने मकान को अवैध बताते हुए जमींदोज कर दिया है.
भोपाल: कुख्यात अपराधी मुख्तार मलिक के खिलाफ भोपाल प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. नगर निगम और जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ उसके आशियाने को जमींदोज कर दिया है.
आदतन अपराधिक मुख्तार मलिक करीब तीन दशक से राजधानी भोपाल में अपराध का पर्याय बना हुआ था. उस पर दर्जनों मामले दर्ज हैं. इनमें जेल में मारपीट हत्या, हत्या का प्रयास, अड़ीबाजी जैसे गंभीर मामले हैं.
भोपाल में मलिक के कई मकान हैं. प्रशासन ने उसके सबसे पुराना मकान पर कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने मकान को अवैध बताते हुए जमींदोज कर दिया है.
BMC ने दफ्तर पर चलाया बुलडोजर तो कंगना ने महाराष्ट्र सरकार की बाबर से तुलना की
तहसीलदार देवेंद्र कुमार ने कहा कि मुख्तार मलिक आदतन अपराधी है. प्रशासन का माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इसी मुहिम में मुख्तार मलिक के अवैध ठिकानों को तोड़ने की कार्रवाई की गई है.
WATCH LIVE TV