रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटों में राज्य में 1748 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जबकि 13 लोगों की मौत हो गयी. लगातार बढ़ते मामलों के बाद प्रशासन की परेशानियां बढ़ गयी हैं. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कोविड मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रायपुर में मिले 323 मरीज 
राजधानी रायपुर में एक ही दिन में कोरोना के 323 नए मरीज मिले हैं. जबकि राजनांदगांव में 277 और रायगढ़ में 184 नए मरीज मिले हैं. तेजी से मिल रहे नए मरीजों के बाद राजधानी में लोगों से सावधानियां बरतने की अपील की गयी है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोई भी बिना मास्क लगाए घर से बाहर न निकले. 


2732 मरीजों की मौत 
छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 2732 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि एक ही दिन में 1748 मरीज मिलने के बाद प्रदेश में मरीजों का कुल आंकड़ा 223436 पहुंच गया है. जिनमें से अब तक 199311 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. फिलहाल पूरे प्रदेश में कोरोना के 21393 मरीज एक्टिव है जिनका अस्पतालों और होम आईसोलेशन के जरिए इलाज चल रहा है. 


तेजी से बढ़ रहे मरीज 
छत्तीसगढ़ के हर जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बालोद में 48, बेमेतरा में 33, कबीरधाम में 46, धमतरी में 60, बलौदबाजार में 69, महासमुंद में 41, गरियाबंद में 24, बिलासपुर में 98, रायगढ़ में 184, कोरबा में 127, जांजगीर में 61, मुंगेली में 36, जीपीएम में 6, सरगुजा में 75, बलरामपुर में 9, जशपुर में 30, बस्तर 8, कोंडागांव में 24, दंतेवाड़ा में 19, सुकमा में 3, कांकेर में 20, बीजापुर में 13 मरीज एक ही दिन में मिले हैं. 


ये भी पढ़ेंः कोरिया के बने मास्क और ग्लव्स पहेनेंगे उज्जैन के कोरोना वारियर्स, 15 दिन तक रखते हैं सेफ


ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन से प्रदेश में बढ़ गया चोरी, डकैती का अपराध- ताम्रध्वज साहू


ये भी पढ़ेंः सावधान!..MP में कोरोना की दूसरी लहर, एक ही दिन में मिले 1700 मरीज, CM शिवराज सिंह ने दिये ये निर्देश


ये भी देखेंः Video:जब बुंदेली दिवाली गाकर नाच उठे मंत्री गोपाल भार्गव


ये भई देखेंः मास्क से मसखरी महंगीः पुलिस को देख रोड पर लेट गया, एक युवक को जवान ने उठाकर गाड़ी में बैठा दिया


 


WATCH LIVE TV