सरकारी टीचर पर दुष्कर्म का आरोपः भाई को लेने गई नाबालिग ने घर आकर सुनाई आपबीती
पड़ोस में रहने वाली नाबालिग अपने छोटे भाई को लेने के लिए टीचर के घर गई थी. टीचर ने भाई को तो घर जाने दिया, लेकिन उसकी बहन को वहीं रोक लिया.
पीयूष कुमार शुक्ल/पन्नाः पन्ना जिले में 50 वर्षीय सरकारी शिक्षक पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा है. पीड़िता अपने छोटे भाई को बुलाने के लिए पड़ोस में शिक्षक के घर गई थी. जहां टीचर ने भाई को तो घर जाने दिया, लेकिन उसकी बहन को घर पर ही रोक लिया. शिक्षक पर आरोप है कि उसने घर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता रोते हुए अपने घर पहुंची और माता-पिता को आपबीती सुनाई. गरीब पिता ने समाज के लोगों के साथ जाकर पड़ोसी शिक्षक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखवा दी है.
यह भी पढ़ेंः- तीन महीने पहले छतरपुर से लापता हुई थी युवती, जम्मू में पाकिस्तान बॉर्डर पर मिली, आरोपी गिरफ्तार
आरोपी शिक्षक अपने घर से फरार
मामला पन्ना जिले के अजयगढ़ का बताया गया है, जहां एक गरीब परिवार की नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी की वारदात हुई. पीड़ित के पिता ने थाने में रिपोर्ट लिखवाते हुए कहा कि उसकी बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले सरकारी शिक्षक ने दुष्कर्म किया. वह अपने छोटे भाई को लेने के लिए टीचर के घर गई थी. जहां उसके साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. शिकायत मिलने पर थाना पुलिस आरोपी के घर गई, लेकिन शिक्षक घर पर नहीं था.
पड़ोसी के घर में टीवी देखने गया था भाई
गरीब परिवार में बिजली कनेक्शन नहीं होने के कारण छोटा लड़का पड़ोस में टीवी देखने के लिए गया था. वारदात के बाद देर रात नाबालिग के पिता ने अपने समाज के लोगों के साथ मिलकर पास के थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ दुष्कर्म की धारा 376 (3), 506 व पॉक्सो (POCSO) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पन्ना एएसपी ने बताया कि मामले में आरोपी शिक्षक अभी फरार है. पुलिस मुस्तैदी के साथ जांच कर रही है, जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः- शर्मनाकः नोट्स के बहाने छात्रा को बुलाकर शिक्षक ने किया दुष्कर्म, ग्रामीणों ने कर दी पिटाई
यह भी पढ़ेंः- पुलिसकर्मी ने नाबालिग के साथ किया बलात्कार, लोगों ने पकड़ा और खंभे से बांधकर की धुनाई
WATCH LIVE TV