रायपुर: रायपुर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिन्हें देखते हुए रायपुर कलेक्टर ने 6 इलाकों को कंटेनमेंट जोन में तबदील कर दिया है. इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रायपुर के देवपुरी, चंगोरा भांटा, बीरगांव, देवेन्द्र नगर, फाफाडीह, सड्डू इस वक्त कंटेनमेंट जोन में शामिल हैं. इन कंटेनमेंट जोन में प्रवेश और निकास के लिए केवल एक ही गेट होगा. बाकी के सभी रास्तों को सील कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें-अस्पताल से 2 दिन की नवजात को चुराकर भागी अधेड़ महिला, CCTV में कैद हुई घटना


बता दें कि मेडिकल इमरजेंसी और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए भी सख्त नियम बना दिए गए हैं. पुलिस अधिकारी फिजिकल डिस्टेंसिग सुनिश्चित करते हुए आवागमन करने वाले सभी व्यक्तियों का विवरण एक रजिस्टर में दर्ज करेंगे. कंटेनमेंट जोन में सभी दुकानें, ऑफिस आदि आने वाले निर्देश तक पूरी तरह बंद रहेंगे.


आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 47 नए मामले दर्ज किए गए हैं. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार शाम 6 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 492 पहुंच गई है. इनमें 377 केस एक्टिव हैं.


छत्तीसगढ़ में अब तक दुर्ग से 11, राजनांदगांव से 36, बालोद से 25, बेमेतरा से 15, कवर्धा से 19, रायपुर से 15, धमतरी से 3, बलौदाबाजार से 20, महासमुंद से 19, गरियाबंद से 5, बिलासपुर से 50, रायगढ़ से 13, कोरबा से 47, जांजगीर-चांपा से 15, मुंगेली से 82, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 3, सरगुजा से 7, कोरिया से 29, सूरजपुर से 8, बलरामपुर से 16, जशपुर से 32, जगदलपुर से 2, और कांकेर से 20 कोरोना संक्रमित मिले हैं.


Watch LIVE TV-