कर्ण मिश्रा/जबलपुरः मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में 6 नए जजों की नियुक्ति की गई है. केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्रालय द्वारा ये नियुक्ति की गई हैं. अभी तक हाईकोर्ट में जजों की संख्या 24 थी, जो कि अब बढ़कर 30 हो गई है. नई नियुक्ति पाने वालों में उच्च न्यायिक सेवा के अनिल वर्मा, अरुण कुमार शर्मा, सत्येंद्र कुमार सिंह, सुनीता यादव, दीपक कुमार अग्रवाल और राजेंद्र कुमार वर्मा के नाम शामिल हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जजों की नियुक्ति से जहां अब मामलों की सुनवाई में तेजी आने की संभावना है, वहीं लंबित केस की संख्या भी कम होने की उम्मीद की जा रही है. राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद केंद्र सरकार के कानून एवं न्याय मंत्रालय ने इन सभी 6 नए जजों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है.


राजेंद्र कुमार वर्मा भोपाल जिला न्यायाधीश हैं, जबकि सत्येंद्र कुमार सिंह विधि विभाग में प्रमुख सचिव हैं. नए जजों की शपथ ग्रहण समारोह की तारीख जल्द तय होने की संभावना है.