कहां ग़ायब हो रहे हैं एमपी के हरदा ज़िले के नाबालिग बच्चे
एक ही दिन में 7 बच्चों के गायब होने से हड़कंप मच गया है। परिवार वालों ने अपहरण की आशंका जताई है।
हरदा: एक ही दिन में 7 बच्चों के गायब होने से हड़कंप मच गया है। परिवार वालों ने अपहरण की आशंका जताई है।
बताया जा रहा है कि 21 सितंबर से ही सातों बच्चे लापता हैं, जिसके बाद परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की एक टीम बच्चों की तलाश में बैंगलुरु रवाना हो गई है।
शहर की गरीब बस्ती इलाके में रहने वाले भजन कोरकू के मुताबिक उनके 15 साल के बेटे ने फोन पर जानकारी दी कि वो बैंगलुरू में है। मोहल्ले के ही रहने वाले एक शख्स पर जबरन बच्चों को ले जाने का आरोप है।
वहीं डेयरी क्षेत्र से भी 9वीं में पढ़ने वाला एक बच्चा भी अचानक लापता हो गया। परिवार वालों के मुताबिक वो अपने दोस्तों के साथ होशंगाबाद जाने के लिए निकला था, लेकिन बाद में इंदौर जाने की बात कही जिसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।