भोपाल। दीपावली से पहले मध्यप्रेश सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 75 लाख 51 हजार 424 किसानों को चिन्हिंत किया गया है, जिन्हें जल्द ही इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दावा किया है कि इस योजना से छोटे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीते दिन यानी गुरुवार को शिवराज ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की समीक्षा की थी. इस दौरान उन्होंने 12 लाख 45 हजार 278 पात्र किसानों को प्रथम किश्त की राशि का भुगतान किया, जबकि शेष राशि किसानों के खातों में डाले जाने का भरोसा दिया है.  सीएम शिवराज सिंह ने अधिकरियों को निर्देश दिए हैं. इस योजना से कोई पत्र किसान वंचित नहीं रहना चाहिए, जो भी किसान रह गए हैं, जल्द ही उनका नाम इस योजना के हितग्राहियों की लिस्ट में जोड़ा जाए. 


ये भी पढ़ें: पति के मना करने के बाद भी कर रही थी सेल्फी लेने की जिद, 200 फीट गहरी खाई में गिरी


इससे पहले सोमवर को मुख्यमंत्री ने इस योजना के तहत 5 लाख किसानों के खाते में 100 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की थी, ये राशि गैरचुनाव प्रभावित जिलों के किसानों के खातों में डाली गई थी. 


MP LIVE TV