भोपाल: दिव्यांगता से जूझ रहीं मध्य प्रदेश की लक्ष्मी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की इजाजत मांगी है। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और सूबे के सीएम शिवराज को भी पत्र लिखा है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिव्यांग लक्ष्मी यादव को अब जीने की चाह नहीं है। राज्य सरकार के शिक्षा महकमे की बेरुखी से लक्ष्मी इस कदर तंग आ चुकी हैं कि अब वो इच्छामृत्यु की मांग कर रही है। 



इसके लिए उन्होंने सीएम, पीएम से लेकर राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की मांग की है। लक्ष्मी यादव का कहना है कि एम फिल और एलएलएम करने के बाद भी वो ठोकरें खा रही हैं। 



राज्य सरकार की योजनाओं में दिव्यांगों के लिए आरक्षित तीन फीसद सीट रिजर्व होने के बाद भी उन्हें आरक्षण व्यवस्था का लाभ नहीं मिल रहा है।