भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इमरती देवी को आइटम बताने वाले बयान को लेकर शुरू हुआ बवाल अब भी नहीं थमा है. कथित तौर पर आइटम कहकर संबोधित करना कमलनाथ के लिए गले की फांस बनता हुआ नजर आ रहा है. जहां पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नाराजगी जताई थी. वहीं अब  मध्य प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता मानक अग्रवाल ने भी कमलनाथ को निशाने पर लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता मानक अग्रवाल  ने कहा कि राहुल गांधी के बयान के तुरंत बाद कमलनाथ को माफी मांगनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी. आपको बता दें कि .राहुल ने कहा था, ''कमलनाथ भले ही मेरी पार्टी के हैं, वे चाहे जो भी हों, लेकिन जिस भाषा का इस्तेमाल उन्होंने किया है, मैं निजी तौर पर उसे पसंद नहीं करता.''पार्टी के नेता ने भी उनके इस बयान को गलत बता दिया है. बावजूद इसके कमलनाथ को अपनी बात जरा भी गलत नहीं लग रही है. कमलनाथ ने राहुल की प्रतिक्रिया को 'उनका अपना विचार' बता दिया है. कमलनाथ ने साफ कहा है कि वह माफी नहीं मांगेंगे.


ये भी पढ़ें: भूखे रहकर गुजारा बचपन, महिलाओं की मिसाल बनीं, ऐसी है KBC कर्मवीर फूलबासन की कहानी


कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने समझा दिया है कि किस संदर्भ में उन्होंने ऐसा कहा था. अब इसमें और कहने की आवश्यकता नहीं है. कमलनाथ ने कहा,''मैं क्यों माफी मांगूंगा, मैंने तो कह दिया कि मेरा लक्ष्य किसी का अपमान करना नहीं था.अगर कोई अपमानित महसूस करता है, तो मुझे खेद है और मैंने कल ही ये कह दिया.'' 


गौरतलब है कि रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ डबरा में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने डबरा से बीजेपी की प्रत्याशी इमरती देवी  पर तंज कसते हुए कहा कि आप तो उससे मुझसे ज्यादा पहचानते हैं, आपको मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था. ये क्या आइटम है. इतना कहते ही कमलनाथ मुस्कुरा गए, तो जनता ने भी तालियां बजाते हुए ठहाके लगाने शुरू कर दिए. 


WATCH LIVE TV: