कमलनाथ को अपनी समस्या बताने जा रहे थे कार्यकर्ता, PA ने हेलीपैड पर फाड़ फेंका आवेदन!
स्थानीय कांग्रेस नेता और असंगठित कामगार कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष वीरन सिंह रघुवंशी ने कमलनाथ के पीए पर आवेदन फाड़ने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की समस्याओं को लेकर पार्टी के कई कार्यकर्ता और वे आवेदन देने के लिए गए थे.
अशोक नगर: पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) कल यानि रविवार को अशोक नगर जिले के दौरे पर थे. इस दौरान स्थानीय कार्यकर्ता अपनी समस्याओं को लेकर कमलनाथ से मिलने जा रहे थे, लेकिन पीए ने उनका आवेदन फाड़कर हेलीपैड पर फेंक दिया. पीए के इस कदम की वजह से स्थानीय कार्यकर्ता नाराज हैं और पार्टी से इस्तीफा देने का भी मन बना चुके हैं.
मंत्री मोहन यादव का विवादित बयान, 'हम BJP के लोग हैं बुरा करने वालों को जमीन में दफना देंगे'
स्थानीय कांग्रेस नेता और असंगठित कामगार कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष वीरन सिंह रघुवंशी ने कमलनाथ के पीए पर आवेदन फाड़ने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की समस्याओं को लेकर पार्टी के कई कार्यकर्ता और वे आवेदन देने के लिए गए थे. लेकिन सुरक्षा गार्डों और PA ने उन्हें कमलनाथ से मिलने नहीं दिया था. साथ ही पीए ने आवेदन की प्रति फाड़ कर हेलीपैड पर फेंका दिया. इसके बाद वे सीएम के जनसभा में भी अपनी समस्याओं को बताने के लिए गए, लेकिन उन्हें मंच तक नहीं जाने दिया.
वीरन सिंह रघुवंशी ने कहा कि पार्टी की गलत नीतियों से जिले के कार्यकर्ता परेशान हैं. क्योंकि, उनकी समस्याओं को सुना नहीं जा रहा है. उन्होंने कहा कि सोमवार को वे पार्टी से इस्तीफा दे देंगे. वीरन सिंह रघुवंशी ने कहा कि जिस पार्टी में आपकी पूछ ना हो और आपकी समस्याएं ना सुनी जाए उस पार्टी से इस्तीफा दे देना चाहिए.
Watch Live TV-