Alot Election Result 2023: आलोट विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चिंतामणि मालवीय को बड़ी जीत मिली है. उन्हें 106762 मत मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चावला को 33565 वोट मिले हैं. जबकि निर्दलीय प्रत्याशी 37878 वोट मिली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा रहा आलोट का राजनीतिक इतिहास


1990 में आलोट से पहली बार थावरचंद गहलोत ने जीत हासिल की थी. उसके बाद 1993 में फिर गहलोत यहां से विधायक रहें. 1998 में बीजेपी के मनोहर ऊंटवाल ने यह सीट अपने नाम की. 2003 में कांग्रेस के उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू ने बीजेपी से इस सीट को छीना, 2008 के चुनाव में मनोहर ऊंटवाल ने फिर वापसी की. 2013 में थावरचंद के बेटे जितेंद्र गहलोत को बीजेपी ने टिकट दिया और वो भी जीत गए. लेकिन 2018 के चुनाव में जितेंद्र गहलोत कांग्रेस के मनोज चावला से हार गए.


अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है आलोट सीट


अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व आलोट सीट पर सबसे अधिक दलित वर्ग के मतदाता करीब 44 हजार हैं, इसके बाद राजपूत मतदाता भी अच्छी संख्या में यहां निवास करते हैं. इस क्षेत्र में भगवान अनादि कल्पेश्वर का मंदिर और भगवान मनुनिया महादेव का मंदिर प्रसिध्द है.