Satna Assembly Election Result 2023: सतना जिले की अमरपाटन विधानसभा सीट से भाजपा ने फिर एक बार फिर मंत्री रामखेलावन पटेल को प्रत्याशी बनाया था, हालाकि इस बार उन्हें राजेंद्र सिंह से 6490 वोटों से हार हासिल हुई. कांग्रेस के राजेंद्र सिंह को 80949 और पटेल को 74459 वोट मिलें. अमरपाटन विधानसभा सीट में बीजेपी कांग्रेस बारी-बारी से चुनाव जीतती रही है. खास बात यह है कि दोनों प्रत्याशियों के बीच यह चौथा चुनावी मुकाबला था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिलचस्प है इस सीट का इतिहास


पिछले चार चुनावों में 2 बार रामखेलावन पटेल ने बाजी मारी तो एक बार राजेंद्र सिंह ने अब देखना होगा इस बार जनता किसे चुनती है यह देखने वाली बात होगी. दोनों की प्रत्याशी राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी हैं. रामखेलावन पटेल 2 बार तो राजेंद्र कुमार सिंह 4 बार विधायक रह चुके हैं.


2018 में BSP बनी थी किंगमेकर


2018 के विधानसभा चुनाव में अमरपाटन विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला रहा था. बीजेपी के रामखेलावन पटेल को 59,836 तो कांग्रेस के डॉक्टर राजेंद्र कुमार सिंह को 56,089 वोट मिले. वहीं किंगमेकर बहुजन समाज पार्टी ने यहां 37,918 वोट हासिल किए थे.


2018 के चुनाव में अमरपाटन विधानसभा सीट पर कुल 2,18,601 वोटर्स थे, जिसमें 1,14,600 पुरूष मतदाता थे जबकि महिला वोटर्स की संख्या 1,03,999 थी. यहां कुल लगभग 76.5 फासदी मतदान हुआ था.