CG Chunav Result: अंबिकापुर से जीते राजेश अग्रवाल! डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव को हराया चुनाव
Ambikapur Vidhan Sabha Seat Chunav Result 2023: भारतीय जनता पार्टी के राजेश अग्रवाल ने अंबिकापुर में कांग्रेस प्रत्याशी और डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव के खिलाफ जीत हासिल की.
Ambikapur Vidhan Sabha Seat Election Result 2023: धान का कटोरा कहें जाने वाले छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है. इस बार सरगुजा के राजा और सूबे के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव पर भी सबकी नजरे थीं. अंबिकापुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के राजेश अग्रवाल ने पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव को मात दी है. कांग्रेस प्रत्याशी सीएम टीएस सिंह देव की हार के बाद इस सीट पर एक उल्लेखनीय बदलाव हुआ है.
बता दें कि टीएस बाबा अंबिकापुर विधानसभा सीट से विधायक थे. इस विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी टीएस सिंह देव और बीजेपी के राजेश अग्रवाल के बीच था. बता दें कि राजेश अग्रवाल ने टीएस सिंह देव को कड़ी टक्कर दी और चुनाव भी हरा दिया.
2008
2008 में, इस सीट पर बहुत ही करीबी मुकाबला हुआ था. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले टीएस सिंह देव को मात्र 948 वोटों से जीत मिली थी. उन्होंने भाजपा के अनुराग सिंह देव को चुनाव हराया था.
2013
2013 में, टीएस सिंह देव की इस सीट पर दूसरी बार जीत हुई थी. जहां पिछली बार से उनका जीत का अंतर काफी बढ़कर 19,558 वोटों तक पहुंच गया,था. उन्होंने भाजपा के अनुराग सिंह देव को छूल चटाई थी.
2018
2018 में, टीएस सिंह देव ने लगातार तीसरी बार अंबिकापुर सीट पर जीत हासिल की. खास बात थी इस बार, उनकी फतह 39 हजार 624 वोटों के काफी बड़े अंतर से हुई थी. जिससे अंबिकापुर विधानसभा सीट पर उनका दबदबा और मजबूत हो गया. भाजपा के अनुराग सिंह देव मुख्य प्रतिद्वंद्वी रहे थे.