Bemetara Assembly Election Result 2023: बेमेतरा जिले में 3 विधानसभा सीटें हैं. उनमें से एक बेमेतरा में फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है. बेमेतरा सीट (bemetara seat) में भारतीय जनता पार्टी प्नेरत्याशी दीपेश साहू (Dipesh Sahu) को 9134 वोट से जीत मिली , जबकि कांग्रेस के आशीष छाबड़ा (Ashish Chhabda) को हार मिली. इससे एक बार फिर ये आंकड़े स्पष्ट हो गए हैं कि इस सीट की जनता दो बार लगातार उसी विधायक को नहीं चुनती.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ ऐसा रहा बेमेतरा सीट का इतिहास
 
बेमेतरा सीट का इतिहास की बात करें तो यहां पिछले तीन चुनाव में से एक बार भाजपा और दो बार कांग्रेस को जीत मिली है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बेमेतरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार आशीष छाबड़ा को करीब 74914 वोट मिले थे जबकि भाजपा प्रत्याशी अवधेश सिंह चंदेल को महज 49783 वोट ही मिले थे. इस प्रकार कांग्रेस के आशीष विधायक बनें. वहीं साल 2013 के चुनाव की बात करें तो कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू को बीजेपी के अवधेश सिंह चंदेल से हार मिली थी. साल 2008 के चुनाव में कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू बीजेपी के अवधेश सिंह चंदेल से जीत गए थे.