Bhopal Madhya Chunav Result: राजधानी की सबसे हॉट सीट भोपाल मध्य से कांग्रेस के आरिफ मसूद की जीत, देखिए लाइव नतीजे
Bhopal Madhya Assembly Result 2023: भोपाल मध्य विधानसभा सीट पर इस बार बीजेपी और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है. यह राजधानी की हॉट सीट है.
Bhopal Madhya Vidhan Shaba Chunav Result 2023: राजधानी भोपाल की सभी सीटों पर इस बार चुनाव दिलचस्प रहा है. शहर की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है 'भोपाल मध्य' में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है. बीजेपी ने यहां से पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह को प्रत्याशी बनाया था, जबकि कांग्रेस ने वर्तमान विधायक आरिफ मसूद पर दांव लगाया था. बीजेपी की लहर में भी आरिफ मसूद ने इस सीट पर जीत हासिल कर ली है.
2023 में क्या रहा परिणाम
भोपाल सेंट्रल
कांग्रेस - आरिफ़ मसूद 82371
बीजेपी - ध्रुव नारायण सिंह 66480
कांग्रेस 15891 वोटों से जीती
2018 में कांग्रेस को मिली थी जीत
2018 के विधानसभा चुनाव में भोपाल मध्य सीट पर बीजेपी पर कांग्रेस भारी पड़ी थी. कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ मसूद को इस चुनाव में 76647 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र नाथ सिंह को इस सीट पर 61890 वोट मिले थे. इस तरह से आरिफ मसूद ने 14757 वोटों के अंतर से यह चुनाव जीता था.
बीजेपी ने पहली लिस्ट में उतारा था प्रत्याशी
ध्रुवनारायण सिंह सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रहे गोविंद नारायण सिंह के बेटे हैं, 2008 में उन्हें भोपाल मध्य सीट से जीत मिली थी. लेकिन 2013 में उनका टिकट कट गया था. लेकिन अब एक बार फिर पार्टी ने उन पर दांव लगाया है.