Chandla Chunav Result: चंदला सीट पर 25 साल से कांग्रेस को जीत का इंतजार, क्या इस बार खुलेगा खाता?
Chandla Vidhansabha Chunav Result: चंदला विधानसभा सीट पर 25 साल से कांग्रेस अपना खाता खुलने का इंतजार कर ही है. इस सीट पर BJP प्रत्याशी दिलीप अहिरवार और कांग्रेस प्रत्याशी हरप्रसाद अनुरागी के बीच कांटे की टक्कर है. देखें मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे-
Chandla Assembly Election Result 2023: छतरपुर जिले की चंदला विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इस सीट बीते 25 सालों से कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाया है. इन 25 सालों में 5 बार विधानसभा चुनाव हुए. इनमें 2 बार समाजवादी पार्टी तो 3 बार भाजपा ने जीत दर्ज की है.
चंदला विधानसभा चुनाव 2023
चंदला विधानसभा सीट पर BJP प्रत्याशी दिलीप अहिरवार और कांग्रेस प्रत्याशी हरप्रसाद अनुरागी के बीच सीधा मुकाबाला है. BJP ने 2023 विधानसचुनाव के लिए इस सीट पर अपने प्रत्याशी में बदलाव किया है. पार्टी ने विधायक राजेश कुमार प्रजापति का टिकट काटकर दिलीप अहिरवार को मौका दिया है.
चंदला विधानसभा सीट
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित चंदला विधानसभा सीट छतरपुर जिले में आती है. यहां अहिरवार और ब्राह्मण समुदाय के मतदाता अधिक संख्या में हैं. इस सीट पर बीते 25 सालों में हुए 5 विधानसभा चुनाव में से एक भी चुनाव कांग्रेस नहीं जीत पाई है. 5 बार हुए विधानसभा चुनाव में 2 बार समाजवादी पार्टी और 3 बार भाजपा ने जीत दर्ज की है.
चंदला विधानसभा चुनाव 2018
2018 विधानसभा चुनाव में चंदला सीट पर BJP प्रत्याशी राजेश कुमार प्रजापति और कांग्रेस प्रत्याशी हरप्रसाद अनुरागी के बीच मुकाबला था. बीजेपी के राजेश प्रजापति को 41227 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के हरप्रसाद अनुरागी के खाते में 40050 वोट आए थे.