CG Election Result 2023: जानिए रेणुका सिंह, अरुण साव और गोमती साय की सीटों का परिणाम, यहां देखिए सबसे तेज नतीजे
Chhattisgarh Chunav Result: छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों के लिए विधानसभा चुनाव परिणाम आ चुके हैं. छत्तीसगढ़ में भाजपा ने 54 सीटें, कांग्रेस 35 सीटें और एक पर अन्य जीत दर्ज की है. यहां हम आपको छत्तीसगढ़ के केंद्रीय मंत्री और सांसदों के परिणाम बता रहे हैं.
Chhattisgarh Chunav 2023: छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों के लिए विधानसभा चुनाव परिणाम आ चुके हैं. छत्तीसगढ़ में भाजपा ने 54 सीटें, कांग्रेस 35 सीटें और एक पर अन्य जीत दर्ज की है. चुनावी मैदान में बीजेपी ने एक केन्द्रीय मंत्री समेत 3 सासंदों को टिकट दिया था. बीजेपी ने मंत्री और सांसद रेणुका सिंह को भरतपुर सोहनत से मैदान में उतारा. लोरमी से अरूण साव सांसद (प्रदेश अध्यक्ष) और पत्थलगांव से सांसद गोमती साय को भी मैदान में उतारा. खासबात ये है कि इस चुनाव में तीनों की जीत हुई है. आइए जानते हैं किसे कितना वोट मिला.
जानें कौन जीता कौन हारा?
नाम | सीट | हार-जीत |
रेणुका सिंह | भरतपुर सोहनत | जीत |
गोमती साय | पत्थलगांव | जीत |
अरूण साव | लोरमी | जीत |
रेणुका सिंह ने खिलाया कमल
मंत्री और सांसद रेणुका सिंह ने भरतपुर सोहनत विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरो को हरा दिया. रेणुका सिंह 4749 वोटों से अपनी जीत दर्ज की है.
पत्थलगांव सीट पर गोमती साय का कब्जा
पत्थलगांव विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी और सांसद गोमती साय ने जीत दर्ज की. गोमती साय ने कांग्रेस प्रत्याशी रामपुकार सिंह ठाकुर को हराया. गोमती साय ने 82320 मतों के साथ जीत हासिल की.
अरूण साव को मिले इतने वोट
लोरमी विधानसभा सीट से अरूण साव ने जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस के थानेश्वर साहू को भारी मतों से हराया. अरूण साव को 75070 वोट मिले. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू के खाते में 29179 वोट डले.