Chitrakoot Chunav Result 2023: चित्रकूट विधानसभा में कांग्रेस के नीलांशु चतुर्वेदी के सामने एक बार फिर से भाजपा ने सुरेंद्र सिंह गहरवार को उतारा था. जिससे इस सीट पर भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच इस मुकाबले में बीजेपी के सुरेंद्र सिंह गहरवार को 6670 वोटों से जीत मिली. बीजेपी और कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं ने यहां सभाएं की थी. ऐसे में इस सीट के नतीजों पर भी सबकी नजर थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस का गढ़ है चित्रकूट 


चित्रकूट विधानसभा में 1977 के बाद से बीजेपी केवल एक बार ही जीती है, जबकि कांग्रेस सबसे ज्यादा 6 बार विजय हुई है.  कांग्रेस के नीलांशु 2018 में पहली बार यहां से विधायक बने थे. जबकि भाजपा के सुरेंद्र सिंह गहरवार ने 2008 में यहां से भाजपा को जीत दिलाई थी. 1998, 2003 और 2013 में कांग्रेस के स्वर्गीय प्रेम सिंह यहां से विधायक रहे.


जातीय समीकरण को नकारती है यहां की जनता


चित्रकूट में सबसे अधिक करीब 58 हजार से ज्यादा ब्राह्मण हैं. उसके बाद करीब 53 हजार हरिजन-आदिवासी वोटर्स हैं, क्षत्रिय समाज के करीब 7 हजार मतदाता हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश से सटे धार्मिक नगरी चित्रकूट की जनता जातिगत राजनीति को गलत साबित कर देती है. क्यों कि यहां से सबसे ज्यादा 6 बार क्षत्रिय समाज से विधायक बना है. उसके बाद 4 बार ब्राह्मण समाज से और 2 बार हरिजन समाज से MLA बना हैं.