Deotalab chunav Result: MP के इस सीट में जीत गए चाचा, भतीजे की हुई बुरी हार
Deotalab Vidhan Sabha Seat Result 2023: प्रदेश की बेहद चर्चित देवतालाब सीट में इस बार चाचा गिरीश गौतम और भतीजा पद्मेश गौतम के बीच बेहद कड़ा मुकाबला रहा.
Deotalab Vidhan Sabha Seat Result 2023: रीवा जिले की देवतालाब सीट भाजपा का गढ़ कही जाती है. पिछले 25 सालों से यहां बीजेपी राज कर रही है. वहीं विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम 2008 से लगातार यहां से चुनाव जीतते आ रहे हैं. अब 2023 में भी उन्होंने जीत का चौका लगा दिया है. उन्होंने अपने ही सगे भतीजे पद्मेश गौतम को 34386 वोटों से परास्त किया है. वहीं बहुजन समाज पार्टी के अमरनाथ पटेल किंगमेकर के रोल में रहे, उन्होंने 30251 वोट हासिल किए.
2018 में बेहद कम अंतर से जीते थे गिरीश
2018 में बीजेपी के गिरीश गौतम को 45,043 वोट, बहुजन समाज पार्टी की सीमा जयवीर सिंह सेंगर को 43,963 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही और उसे 30,383 वोट मिले. इस सीट के कांटेदार मुकाबले में भाजपा को महज 1,080 मतों से जीत मिली थी.
कांग्रेस को 35 वर्षों से है जीत का इंतजार
देवतालाब विधानसभा सीट पर कांग्रेस पिछले 35 वर्षों में कभी नहीं जीती. हालाकि 2023 के इस समीकरण के बाद उसमें कुछ आस दिखें हैं. 1990 और 1993 में इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी के जय करण साकेत ने जीत हासिल की थी. उसके बाद 1998 के चुनाव में पंचूलाल प्रजापति ने भाजपा को जीत दिलाई थी.