प्रियंका गांधी को चुनाव आयोग का नोटिस, PM मोदी को लेकर की थी टिप्पणी, जानें पूरा मामला
Notice To Priyanka Gandhi: चुनाव आयोग की ओर से कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी को शो कॉज नोटिस जारी किया है. उनके खिलाफ PM मोदी के खिलाफ झूठी टिप्पणी करने की शिकायत की गई है. जानें पूरा मामला-
Election Commission Issue Notice to Priyanka Gandhi: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान एक रैली को संबोधित करने के बाद कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी चुनाव आयोग की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. आरोप है कि इंदौर की सांवेर विधानसभा सीट में प्रियंका ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर झूठी टिप्पणी की.
प्रियंका गांधी को नोटिस जारी
चुनाव आयोग की ओर से जारी नोटिस में बताया गया है कि BJP नेताओं की ओर से प्रियंका गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. आरोप है कि प्रियंका ने पीएम मोदी पर निराधार आरोप लगाया है. प्रियंका ने अपनी रैली में कहा था कि मोदी सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) का निजीकरण कर दिया है. उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने BHEL को अपने उद्योगपति दोस्तों को दे दिया है.
16 नवंबर तक दिया समय
चुनाव आयोग ने उनसे 16 नवंबर तक बयान देने को कहा है कि उनके खिलाफ एमसीसी के उल्लंघन के साथ-साथ चुनाव और दंडात्मक कानूनों के प्रावधानों के लिए उचित कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए.
जानें पूरा मामला
बता दें कि प्रियंका गांधी ने कहा था- मोदी जी जो यह बीएचईएल था, जिससे हमें रोजगार मिलते थे, जिससे देश आगे बढ़ रहा था, इसका आपने क्या किया, किसको दे दिया, बताएं मोदी जी किसको दे दिया, अपने बड़े-बड़े उद्योगपति मित्रों को क्यों दे दिया.
MP विधानसभा चुनाव
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. चुनाव के लिए सिर्फ दो दिन का समय बचा है. ऐसे में प्रदेश में लगातार ताबड़तोड़ रैलियों का सिलसिला जारी है. सभी राजनीतिक पार्टियां एक के बाद एक अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में मेगारैली का आयोजन कर रही हैं. PM मोदी, अमित शाह, UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा, प्रियंकां गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी आदि स्टार प्रचारक लगातार मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं.
MP Elections 2023: ऐसा सियासी किस्सा, जहां सुबह दिया इस्तीफा और शाम को टिकट पक्की