Election Video: रूपेश कुमार/बैतूल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Vidhansabha Chunav) के लिए अब 4 दिन का समय ही बचा है. इसके निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट पहले से जारी कर दी थी. हालांकि, कई स्थानों पर नेताओं और पार्टियों के विवाद के अलावा भी अब वोटर लिस्ट को लेकर विवाद सामने आ रहा है. जहां मार पिटाई भी हो जा रही है. कुछ ऐसा ही हुआ बैतूल जिले के भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में जहां व्यक्ति ने सरपंच की इसलिए पिटाई कर दी की उसका नाम वोटर लिस्ट में नहीं जुड़ा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परिजनों का नाम कटने पर गुस्सा
बैतूल में एक मतदाता ने अपने ही ग्राम प्रधान की जमकर पिटाई कर दी है. इसके पीछे वजह थी वोटर लिस्ट से अपने परिजनों का नाम काटने (Name Removed From Voter) की जिससे ग्रामीण इतना नाराज़ हो गया और इसके बाद उसने गांव के सरपंच की जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीण द्वारा सरपंच की पिटाई करने का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.


हल्दी के इस उपाय से दनादन भर जाएगी तिजोरी



भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र का मामला
पूरा मामला भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र के खोमई गांव का है. गांव के जयसिंह परते ने वोटर लिस्ट से अपने परिजनों के नाम काटने पर सरपंच मंगेश सरियाम के साथ पहले गाली गलौज की और उसके साथ मारपीट कर दी.


अलग-अलग पार्टी के समर्थक हैं दोनों
इस घटना के पीछे बताया जा रहा है कि गांव का सरपंच कांग्रेस समर्थित है और जयसिंह भाजपा का कार्यकर्ता है जिससे जयसिंह को शक है कि सरपंच ने जानबूझकर उसके परिजनों का नाम कटवाया है. फिलहाल सरपंच ने इस घटना की शिकायत भैंसदेही थाने में की है. पुलिस ने मंगेश की शिकायत पर जयसिंह के खिलाफ भैंसदेही थाने में मामला दर्ज कर लिया है. सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे वोडियो की भी जांच की जा रही है. हालांकि, अभी इस बारे में क्या कार्रवाई हुई है. इसे लेकर कोई जानकारी नहीं आई है.


लोकतंत्र के महापर्व में किन्नरों का योगदान, देखें नाजनीन का वीडियो