Narsinghpur Gadarwara Election Result 2023:  मध्य प्रदेश की गाडरवारा विधानसभा सीट पर बीजेपी के उदय प्रताप सिंह विजयी हुए हैं.  चुनाव में बीजेपी के उदय प्रताप सिंह को 111811 वोट मिले. उन्होंने कांग्रेस की सुनीता पटेल को मात दी. उन्होंने 56,529 वोटों जीत हासिल की.  बता दें कि नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा विधानसभा सीट की बात करें तो इसे स्विंग सीट के नाम से जाना जाता है. इस बार बीजेपी ने यहां से अपने दो बार के सांसद को मैदान में उतारा था. वहीं, कांग्रेस ने मौजूदा विधायक सुनीता पटेल पर एक बार फिर भरोसा जताया और उन्हें 2023 के मध्य प्रदेश चुनाव के लिए टिकट दिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


बीजेपी ने सांसद को मैदान में उतारा
बीजेपी ने सांसद को गाडरवारा से विधानसभा चुनाव लड़ाया. बीजेपी की दूसरी सूची में होशंगाबाद सांसद उदय प्रताप सिंह को टिकट दिया गया था. उदय प्रताप 2007 और 2009 में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में विधानसभा पहुंचे थे. हालांकि, 2013 में उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी और 2014 और 2019 में उन्होंने होशंगाबाद से बीजेपी के लोकसभा टिकट पर जीत हासिल की और संसद में जनता का प्रतिनिधित्व किया.


दूसरी ओर, पिछले चुनाव में गाडरवारा विधानसभा सीट पर मौजूदा विधायक और कांग्रेस की सुनीता पटेल ने जीत हासिल की थी. उन्होंने 2018 का चुनाव भाजपा के गौतम सिंह पटेल के खिलाफ 15,363 वोटों के अंतर से जीता. इससे पहले इस सीट पर 2013 में बीजेपी और 2008 में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी.