Garoth Assembly Election Result 2023: गरोठ में इस बार खिलेगा कमल या पंजे की होगी पकड़, देखिए नतीजे
मंदसौर जिले की गरोठ विधानसभा सीट पर बीजेपी ने चंदर सिंह सिसोदिया को मैदान में उतारा था तो कांग्रेस ने सुभाष सजोतिया को उम्मीदवार बनाया था.
Garoth Election Result 2023: मंदसौर जिले की गरोठ विधानसभा सीट पर बीजेपी ने चंदर सिंह सिसोदिया को मैदान में उतारा था तो कांग्रेस ने सुभाष सजोतिया को उम्मीदवार बनाया था. दोनों ने एक दूसरे को चुनौती पेश की.
2018 में बागी हुए नेता ने कांग्रेस को पहुंचाया था नुकसान
2018 के चुनाव की बात करें तो यहां भाजपा के देवीलाल धाकड़ 75,946 वोट पाकर विजय रहे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष कुमार को 73,838 वोट मिले थे. जीत-हार का अंतर महज 2,108 वोटों का था यानि कहा जा सकता है कांग्रेस को बागी होकर निर्दलीय मैदान में उतरे तूफान सिंह के कारण इस सीट से हाथ धोना पड़ा. कांग्रेस के सुभाष कुमार सोजतिया 2 बार जीते तो 3 बार बीजेपी ने इस सीट से जीत हासिल की है.