Gurh Vidhan Sabha chunav Seat Result 2023:  रीवा जिले की गुढ़ विधानसभा सीट पर इस बार दल बदल की सियासत ने मुकाबले को रोमांचक बना दिया है. भाजपा के नागेंद्र सिंह को 68715 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस के कपिध्वज सिंह को 66222 वोट मिलें. दोनों में कड़ा मुकाबला दिखा. जिसमें नागेंद्र सिंह को 2493 वोटों से जीत मिली. हालांकि बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी सरोज कोल को भी 18348 वोट मिलें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2018 में हुआ था चतुष्कोणीय मुकाबला 


बात करें 2018 की तो यहां चतुष्कोणीय मुकाबला दिखा था. तब नागेंद्र सिंह ने समाजवादी पार्टी के कपिध्वज सिंह को 7,828 मतों से हराया था. कांग्रेस के सुंदरलाल तिवारी और बहुजन के मणिराज पटेल भी मुकाबले में थे. लेकिन इस बार कपिध्वज सिंह को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया था. यही कारण था मुकाबला द्वपक्षीय दिखा.


गुढ़ की है कई उपलाब्धियां


गुढ़ के बदवार में एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट है इसके अलाव गुढ़ के मोहनिया घाटी में रीवा से सीधी के बीच में टनल बनाई गई है जो प्रदेश की सबसे बड़ी सुरंग बताई जाती है. गुढ़ विधानसभा सीट ब्राम्हाण बहुल क्षेत्र है इसके अलावा राजपूत वोटर्स भी हैं. ओबीसी समाज के 20 , अनुसूचित जाति के 15 और अनुसूचित जनजाति के करीब 11 फीसदी मतदाता गुढ़ क्षेत्र में हैं.