MP Vidhan Sabha Chunav Result: जबलपुर पूर्व से कांग्रेस के लखन घनघोरिया चुनाव जीते
Jabalpur East Vidhan Sabha Candidates: दलित-आरक्षित सीट जबलपुर पूर्व में कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है. बता दें कि यहां से अंचल सोनकर (भाजपा) मौजूदा विधायक लखन घनघोरिया (कांग्रेस) को चुनौती दे रहे हैं.
Jabalpur East Assembly Election Result 2023: जबलपुर जिले की जबलपुर पूर्व विधानसभा सीट दलित समुदाय के लिए आरक्षित है. जबलपुर पूर्व से 17 में से 17 राउंडों के बाद कांग्रेस के लखन घनघोरिया ने 95,673 वोट पाकर 27,741 वोटों की जीत हासिल की है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के अंचल सोनकर मुकाबले में उनसे पीछे रहे. जबकि बहुजन समाज पार्टी के बालकिशन चौधरी तीसरे स्थान पर आए. बता दें कि 2023 एमपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने वर्तमान विधायक लखन घनघोरिया को उम्मीदवार बनाया था, तो दूसरी और पूर्व विधायक आंचल सोनकर एक बार फिर बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़े थे.
अंचल सोनकर
अंचल सोनकर की जबलपुर पूर्व विधानसभा सीट के भाजपा के कद्दावर नेता. उन्होंने इस सीट से तीन बार एमएलए का चुनाव जीता था. वह वर्ष 1998-2003, 2003-2008 और 2013-2018 में विधायक चुने गए. अंचल सोनकर ने जबलपुर पूर्व सीट का प्रतिनिधित्व किया. बता दें कि 2018 के चुनावों में भी अंचल सोनकर को हार का सामना करना पड़ा था. वे बाईस प्रतिशत से अधिक अंतर से लखन घनघोरिया से चुनाव हार गए थे.
लखन घनघोरिया
लखन घनघोरिया को कांग्रेस ने इस सीट से एक बार फिर टिकट दिया था. इससे पहले भी लखन घनघोरिया 2008 से 2013 और 2018 से 2023 तक दो बार विधायक चुने गए हैं. उन्होंने 2018 में चुनाव जीता था. 2018 से 2020 तक मध्य प्रदेश में सामाजिक न्याय, नि:शक्तजन एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मंत्री थे.
वोटर्स
जबलपुर की इस विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 236296 है. 2018 के चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत 67.93% तक पहुंच गया था. 2011 की जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, लगभग 52,000 अनुसूचित जाति के लोग, जो विधानसभा के मतदाताओं का लगभग 22% हैं, इस निर्वाचन क्षेत्र में रहते हैं. इस साथ ही बंटबारे के समय पाकिस्तान से सिंधी समुदाय की उपस्थिति के साथ खटीक, बंशकार, जाट, राजपूत और ब्राह्मण समुदाय शामिल हैं. साथ ही करीब 60,000 मुस्लिम मतदाता भी इस सीट पर हार-जीत में अहम भूमिका निभाते हैं.