Khandwa Assembly Election Result 2023: खंडवा से BJP की कंचन तन्वे की जीत, कांग्रेस के कुंदन की बड़ी हार
Khandwa Vidhan Sabha Seat Result 2023: खंडवा विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार प्रत्याशी बदला है, और बड़ी जीत भी हासिल की है. यहां से कांग्रेस कुंदन मालवीय की हार हुई है.
Khandwa Election Result 2023: खंडवा विधानसभा सीट पर बीजेपी को लगातार जीत हासिल करते आ रहे हैं. जबकि कांग्रेस ने इस बार यहां नया प्रयोग किया है. खंडवा में बीजेपी तीन बार से लगातार चुनाव जीत रहे देवेंद्र वर्मा की जगह कंचन तन्वे को उतारा था, जबकि कांग्रेस ने कुंदन मालवीय को उतारा था.
66.73 फीसदी मतदान
खंडवा विधानसभा सीट पर इस बार कुल 66.73 फीसदी मतदान हुआ था. खंडवा में बीजेपी ने एंटी इनकंबेंसी के चलते तीन बार के देवेंद्र वर्मा का टिकट काट दिया, बीजेपी ने यहां नया चेहरा कंचन तन्वे को उतारा है.
2018 का ऐसा रहा था परिणाम
2018 के विधानसभा चुनाव में खंडवा विधानसभा सीट पर सबकी नजरें थी. इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार कुंदन मालवीय को 57,986 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी कैडिंडेट देवेंद्र वर्मा को 77,123 वोट मिले थे. इस तरह बीजेपी को 19,137 वोटों से जीत मिली थी. अब देखना होगा कि क्या देवेंद्र वर्मा चौथी बार चुनकर आते हैं या फिर यहां का परिवर्तन देखने को मिलेगा.