MP Chhattisgarh News Highlights: सत्ता बदलते ही ट्रांसफर शुरू, बोरवेल में गिरी 5 साल की बच्ची

शिखर नेगी Dec 05, 2023, 21:16 PM IST

MP Chhattisgarh News Highlights: 5 दिसंबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का हाइलाइटस पढ़ें.

MP Chhattisgarh News Highlights: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव रिजल्ट आने के बाद (Assembly Elections) सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के हाइलाइटस  में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हाइलाइटस पढ़ते रहें.


 

नवीनतम अद्यतन

  • Accident News: छत्तीसगढ़ के जसपुर जिले में NH43 पर अज्ञात वाहन ने 70 वर्षीय बुजुर्ग को टक्कर मारी

    -  दुर्घटना इतना विभत्स था कि शव की हालत देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो गए 
    - मृतक का शव वाहन के कुचले जाने से पूरे सड़क पर बिखर गया था 
    - दुर्घटनाकारित वाहन चालक मौके से वाहन समेत फरार हो गया. 
    - किसी तेज रफ्तार ट्रक के कारण यह सड़क हादसा होने की आशंका 
    - पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी 

  • जीत के बाद क्यों रोने लगे विधायक!

    - जीत के बाद भावुक हुए विधायक
    - भावुक होने का वीडियो सामने आया
    - जीत के बाद पहली बार भाई से मिले
    - सोहागपुर सीट से BJP प्रत्याशी थे विजयपाल सिंह

  • CG News: सत्ता बदलते ही ट्रांसफर शुरू

    - सत्ता बदलते ही पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी.
    - तीन थाना प्रभारी, समेत सात पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला.
    - विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुआ पदस्थापना.
    - एसपी आई के एलीसेला ने किया आदेश जारी.

  • Rajgarh Borewell Accident: 
    राजगढ़ में बोरबेल में गिरी 5 साल की मासूम. 
    रेस्क्यू टीम को दी गई सूचना.

     

  • Raipur News: 
    कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई खत्म.
    बैठक में कलेक्टर एसएसपी ने दिए सख्त निर्देश.
    राजधानी में सभी बाजार रात 11 बजे तक बंद करवाने के दिए सख्त निर्देश.
    गुंडो बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई के दिए गए निर्देश. 

  • Chhattisgarh News: 
    भाजपा के बहुमत के बाद बढ़ी सरगर्मियां.
    राजनादगांव नगर निगम में भाजपा पार्षदों ने कांग्रेस महापौर के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्ताव. 

     

  • Bilaspur News

    मिचोंग तूफान का दिखा छत्तीसगढ़ में असर.
    झमाझम हो रही है बारिश अंधेरे में लोग. 

  • Raipur News: 
    राजधानी रायपुर में कलेक्टर एसएसपी ने बुलाई आपात बैठक.
    सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर और एएसपी समेत शहर के सभी पुलिस सीएसपी बैठक में बुलाए गए.
    शहर में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बुलाए सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी. 

     

  • Vidisha News: 

    आम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़.
    जिला चिकित्सा अधिकारी ने जारी किया नोटिस.
    अवैध तरीके से चल रहे क्लिनिकों पर की गई कार्यवाही 

     

  • MP Congress Meeting
    - मध्यप्रदेश में हार को लेकर कांग्रेस की समीक्षा बैठक खत्म
    - कांग्रेस मुख्यालय पर चल रही समीक्षा बैठक खत्म 
    - तकरीबन 2 घंटे चली बैठक हारे हुए और जीते प्रत्याशियों से लिया गया फीडबैक
    - दिग्विजय सिंह भी कांग्रेस की बैठक में पहुंचे थे
  • Shivraj Singh chouhan with ladli bahna
    - मध्यप्रदेश में ऐतिहासिक जीत के बाद लाडली बहनों के बीच पहुंचे सीएम शिवराज 
    - भोपाल के नेहरू नगर में लाडली बहनों से कर रहे मुलाकात
    - नया बसेरा बस्ती में लाडली बहनो से मुलाकात कर रहे सीएम..

     

  • Jashpur Rain update
    जशपुर जिले में भी मिचौंग तूफान का असर दिखाई दे रहा है, आज सुबह से ही जिले में रुक रुककर बारिश हो रही है, बारिश के बाद जिले में ठंड बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं. वहीं बारिश के बाद धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदी भी प्रभावित हुआ है और कई समिति ने धान खरीदी बंद कर दिया है.

  • सीएम पद को लेकर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान

  • BJP Cm Face Name
    -  3 राज्यों में मुख्यमंत्री के नाम लगभग तय
     - 2024 लोक सभा चुनाव और भविष्य के नेतृत्व को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री बनाया जायेगा.
    - सूत्रों से मिली जानकारी- तीनों राज्यों में उप मुख्यमंत्री भी बनाये जाएंगे.
    - मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह मुख्यमंत्री बने रह सकते हैं
    - राजस्थान में भी वसुंधरा को सीएम बनाया जा सकता है
    -  छतीसगढ़ में रेणुका सिंह सीएम बन सकती है.

     

  • Deputy CM TS Singh Deo
    - डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने सीएम के की बताई पसंद
    - सीएम बनने की पहली पसंद रमन सिंह और रेणुका सिंह को माना है.
    - इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में हार की जिम्मेदारी भी टीएस सिंहदेव ने ली

  • Umang singhar News
    - पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने दिग्विजय सिंह मांगी माफी
    - सालों बाद उमंग सिंघार ने दिग्विजय सिंह पर लगाए माफिया से कनेक्शन वाले बयान पर माफी मांगी.
    - सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से पूर्व मंत्री ने दिग्गी से माफी मांगी..

  • Digvijay singh On EVM
    - पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने उठाए ईवीएम पर सवाल
    -  दिग्विजय सिंह बोले- वोटिंग पैट्रन कैसे बदल गया? 
    - दिग्गी ने कहा-  जब तंत्र जीतता है जनता हार जाती है*
    - चुनाव में कांग्रेस की करारी शिकस्त के पोस्टल वोट रिजल्ट की सूची जारी करते हुए कहा
    - अब कुल 230 सीटों के आंकड़े आपके पास हैं.

  • Cyclone Michaung Update

    - जगदलपुर में चक्रवाती तूफान मिचौंग का दिख रहा असर
    - आसमान में छाए हुए है बादल हल्की बारिश की संभावना
    - मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों ऐसे ही बना रहेगा मौसम
    - बारिश की संभावना के बीच धान की फसल काट रहे किसानों की बड़ी चिंता

  • MP Weather Update
    - एमपी में कोहरे के साथ वाली सर्दी
    - मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम जारी
    - जगह जगह जलने लगे अलाव
    - सुबह सुबह कोहरे की चादर से शहर सफेद.
    - कोहरे के चलते विज़िबिलिटी हुई कम.
    - समूचे एमपी में 7 दिसम्बर के बाद कड़ाके कि ठण्ड पड़ेगी.. 

  • Jobat New Railway Station News
    - अलीराजपुर जिले के जोबट का रेलवे स्टेशन की सौगात आज
    - जोबट से प्रताप नगर के लिए आज से होगी ट्रेन शुरू
    -  5 दिसंबर का दिन जोबट के इतिहास में दर्ज होने वाला है
    -  इस दिन जोबट से प्रताप नगर के लिए ट्रेन शुरू होने जा रही है 
    - सांसद गुमान सिंह डामोर इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, 

     

  • Congress Big Meeting Mp Chunav
    - आज हार का ऑडिट आंकलन करेंगे कमलनाथ
    - कमलनाथ ने सभी 230 केंडिडेट को भोपाल बुलाया.
    - कांग्रेस की हार का आंकलन आज.
    - पांच साल के लिए चूके कांग्रेसी.
    - एमपी में कांग्रेस की करारी शिकस्त के बाद प्रत्याशी तलब.
    - आज कमलनाथ हार को लेकर सभी प्रत्याशियों से करेंगे बातचीत.

  • Election code of conduct ended 
    - मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में चुनावी आचार संहिता खत्म
    - इलेक्शन कमीशन ने मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट समाप्त किया 
    - एमपी,सीजी समेत निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हो चुके स्टेट में आचार संहिता खत्म
    - इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पत्र.
    - इलेक्शन कमीशन की तरफ से केंद्रीय कैबिनेट सेकेट्री, सभी राज्यों के मुख्य सचिव,और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को जारी किये निर्देश.
    - चुनावी आदर्श आचार सहिंता समाप्त होने से कई पाबंदिया हटेंगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link