Chhattisgarh Exit Poll Result 2023 Highlights: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस-BJP के बीच कांटे की टक्कर, देखें एग्जिट पोल के नतीजे

दिव्या तिवारी शर्मा Thu, 30 Nov 2023-8:48 pm,

Chhattisgarh Exit Poll 2023 Higjhlights: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं. विधानसभा चुनाव 2023 के लिए राज्य की 90 सीटों पर 2 चरणों में कुल 75.8 फीसदी मतदान हुआ. 3 दिसंबर को रिजल्ट आएगा. उससे पहले यहां देखिए एक्जिट पोल के नतीजे-

Chhattisgarh Exit Poll Result 2023 Highlights:  देश के 5 राज्य मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल  के नतीजे आ चुके हैं. इन सर्वे रिपोर्टों के आधार पर कुछ हद तक तस्वीर साफ हो चुकी है कि किस राज्य में किसकी सरकार बन सकती है.  ZEE MPCG के इस पेज में देखिए छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए जारी हुए एग्जिट पोल से जुड़ी हर खबर. राज्य में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में 90 सीटों के लिए मतदान हुआ था.  इस समय राज्य में कांग्रेस की सरकार है. एग्जिट पोल जानने के लिए हमारे साथ पढ़ें- 

नवीनतम अद्यतन

  • Chhattisgarh BJP president Arun Sao Reaction on Exit Polls: एग्जिट पोल पर BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का रिएक्शन
    - छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी BJP की सरकार
    - एग्जिट पोल सीमित साइज का होता है

     

  • Former CM Raman Singh Reaction on Exit Polls: एग्जिट पोल पर पूर्व CM रमन सिंह का बयान
    - एग्जिट पोल से स्पष्ट हो चुका है कि BJP ने एक लंबी छलांग लगाई है
    - रूझान सिर्फ 48 सीटों पर नहीं रूकेगा
    - ये बढ़कर 55-56 तक पहुंचेगा

  • CM Bhupesh Baghel Reaction on Exit Polls: एग्जिट पोल पर CM भूपेश बघेल का बयान

    - उन्होंने कहा- 7 सर्वे आए सामने, सब अलग-अलग
    - CM भूपेश बघेल ने कहा- हमने 75 सीट जीतने का टारगेट रखा है

  • Chhattisgarh Exit Poll 2023: छत्तीसगढ़ के लिए 6 सर्वे रिपोर्ट आए सामने
    छत्तीसगढ़ EXIT POLL: एक्सिस माय इंडिया सर्वे के मुताबिक
    भाजपा- 36-40
    कांग्रेस- 40-50
    अन्य- 1-5

    छत्तीसगढ़ EXIT POLL: CNX का एग्जिट पोल
    भाजपा- 30-40
    कांग्रेस- 46-56
    अन्य- 3-5

    छत्तीसगढ़ EXIT POLL: चाणक्य एग्जिट पोल के मुताबिक
    भाजपा- 33 (+-8)
    कांग्रेस- 57 (+-8)
    अन्य- 0 (+-3)

    छत्तीसगढ़ EXIT POLL: C वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक
    भाजपा- 36-48
    कांग्रेस- 41-53
    अन्य- 0-4

    छत्तीसगढ़ EXIT POLL: Polstart सर्वे के मुताबिक
    भाजपा- 35-45
    कांग्रेस- 40-50
    अन्य- 0+-3

    छत्तीसगढ़ EXIT POLL: Matrize सर्वे के मुताबिक
    भाजपा- 36-42
    कांग्रेस- 44-52
    अन्य- 0-2

  • Chhattisgarh Election Result 2023: कब आएगा छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 का रिजल्ट
    - 3 दिसंबर को जारी होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 का रिजल्ट
     

  • Chhattisgarh Exit Poll 2023: छत्तीसढ़ में बढ़त बनाती नजर आ रही कांग्रेस
    - छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए एग्जिट पोल के रुझान आने शुरू हो गए है
    - अब तक सामने आए सर्वों के मुताबिक कांग्रेस बढ़त पर है

  • छत्तीसगढ़ EXIT POLL: Polstart सर्वे के मुताबिक
    भाजपा- 35-45
    कांग्रेस- 40-50
    अन्य- 0+-3

     

  • छत्तीसगढ़ EXIT POLL: Matrize सर्वे के मुताबिक
    भाजपा- 36-42
    कांग्रेस- 44-52
    अन्य- 0-2
     

  • छत्तीसगढ़ में किसकी बन रही सरकार?

  • छत्तीसगढ़ EXIT POLL: चाणक्य एग्जिट पोल के मुताबिक
    भाजपा- 33 (+-8)
    कांग्रेस- 57 (+-8)
    अन्य- 0 (+-3)
     

  • छत्तीसगढ़ EXIT POLL: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार?
    -एग्जिट पोल के रूझान आने हुए शुरू 
    - एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बढ़त हुए  है कांग्रेस 
    - C वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में बढ़त में कांग्रेस
    - CNX एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस आगे
     

  • छत्तीसगढ़ EXIT POLL: C वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक
    भाजपा- 36-48
    कांग्रेस- 41-53
    अन्य- 0-4

     

  • छत्तीसगढ़ EXIT POLL: CNX का एग्जिट पोल
    भाजपा- 30-40
    कांग्रेस- 46-56
    अन्य- 3-5

     

  • छत्तीसगढ़ EXIT POLL: एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक कांग्रेस को बढ़त
    - एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बढ़त बनाई हुई है

  • छत्तीसगढ़ EXIT POLL: एक्सिस माई इंडिया सर्वे के मुताबिक
    भाजपा- 36-40
    कांग्रेस- 40-50
    अन्य- 1-5

     

  • Chhattisgarh Election Result 2023: 3 दिसंबर को आएगा रिजल्ट
    - छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 का रिजल्ट 3 दिसंबर को आएगा
    - सभी सीटों का एक साथ जारी होगा नतीजा

     

  • ABP Cvoter Exit Poll Live:  देश के पांच राज्यों में हुए चुनाव के बाद वोटर्स की राय लेने के लिए सी वोटर एग्जिट पोल के जरिए  1 लाख 11 हजार से ज्यादा वोटर्स से बात की गई.
    - सी वोटर सर्वे के मुताबिक मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.

     

  • Chhattisgarh Election 2023: इस बार 2 चरणों में हुआ चुनाव
    - छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 2 चरणों में हुई वोटिंग
    - 7 नवंबर को राज्य की 20 विधानसभा सीटों पर हुआ मतदान
    - 17 नवंबर को 70 सीटों पर हुई वोटिंग 
     

     

  • Chhattisgarh Exit Poll Live: कांग्रेस ने की थई तगड़ी वापसी
    - 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सबको चौंकाते हुए तगड़ी वापसी की थी. 
    - 15 सालों तक छत्तीसगढ़ में BJP का शासन रहा

  • छत्तीसगढ़ चुनाव 2018 के नतीजे
    - छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीट
    - साल 2018 में कांग्रेस के खाते में आई 
    - कांग्रेस ने 68 सीटों पर दर्ज की थी जीत
    - BJP के खाते में आई महज 15 सीट

     

  • ABP Cvoter Exit Poll Live: छत्तीसगढ़ में सबसे कम मनेन्द्रगढ़ और भिलाई नगर में 12 राउंड में मतगणना होगी. 3 दिसंबर को दोपहर के बाद से रिजल्ट आना शुरू हो जाएगा. 90 सीटों में सबसे पहले मनेन्द्रगढ़ और भिलाई नगर में काउंटिंग पूरी होगी. 

  • Chhattisgarh Exit Poll 2023 Live: एग्जिट पोल के आंकड़े निकालने के लिए वोटिंग वाले दिन सर्वे करवाया जाता है. सर्वे के लिए कई तरह के सवाल वोटरों से पूछे जाते हैं. पोलिंग बूथ के बाहर वोटरों से सवाल कर एनालिसिस किया जाता है कि वोट किस तरह दिए गए होंगे. 

     

  • Chhattisgarh Exit Poll 2023 Live: सबसे पहले सुबह 8 बजे से डाक मतपत्रो की गणना की जाएगी. इसके बाद 8.30 बजे से EVM की काउंटिंग की जाएगी.  रिजल्ट इलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर और मोबाइल एप पर देखे जा सकते हैं. इसके साथ ही हमारे वेबपेज पर भी सबसे पहले हर अपडेट आएगा. 

  • Chhattisgarh Exit Poll Result 2023 Live Update: हमर राज पार्टी’ इस बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के लिए कड़ी टक्कर खड़ी कर चुकी है. कहा जा रहा है कि आदिवासियों का यह राजनीतिक दल यहां की राजनीति में कुछ बदलाव ला सकता है.  

     

  • Chhattisgarh Exit Poll Result 2023 Live Update: छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था.  बहुमत लेकर सरकार बनाने के लिए छत्तीसगढ़ में 46 सीटों की जरुरत होती है. इस बार भी छत्तीसगढ़ में दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले फेज में 7 नवंबर को नक्सल प्रभावित 20 सीटों पर मत डले और दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान हुआ था 

  • Chhattisgarh Exit Poll Result 2023 Live Update: 2018  में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव दो चरणों में 12 और 20 नवंबर को हुआ था. रिजल्ट 11 दिसंबर को आए थे. 2013 में बीजेपी ने 90 में से 49 सीटें जीती थीं और कांग्रेस को 39 सीटें मिली थीं.  बसपा को भी 1 सीट मिली थी. 

     

  • Chhattisgarh Exit Poll Result 2023 Live Update: 2018 के विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल में बीजेपी की वापसी नजर आई थी, लेकिन रिजल्ट इससे अलग था. राज्य में कांग्रेस को 68 सीटों पर जीत के साथ बहुमत मिला था. बीजेपी को सिर्फ 15 सीटें मिली थीं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link