Mahakaushal Chunav Result LIVE: महाकौशल का सबसे बड़ा नतीजा, जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह की जीत, फग्गन सिंह कुलस्ते हारे

रंजना कहार Dec 03, 2023, 19:44 PM IST

MP Election 2023 Mahakaushal Result Live Update: मध्य प्रदेश के 230 सीटों में मतगणना शुरू हो गई है. इसे के साथ महाकौशल की 38 सीटों की गिनती भी शुरू हो गई है. छिंदवाड़ा से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 8000 मतों से आगे है. पल-पल की अपडेट और रुझान के लिए ZeeMPCG.Com के साथ जुड़े रहिए...

MP Election 2023 Result Live Update: मध्य प्रदेश में विधानसभा की सभी 230 सीटों पर 3 दिसंबर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. प्रदेश की सभी 230 सीटों के साथ ही महाकौशल की 38 सीटों पर भी वोटों की गिनती शुरू होगी. महाकौशल  चुनाव से जुड़ी हर बड़ी और सबसे तेज नतीजों को जानने के लिए हमारे साथ बने रहें.


 

नवीनतम अद्यतन

  • MP Vidhan Sabha Chunav Result 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आ गए है.  सिवनी जिले के लखनादौन विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी योगेंद्र सिंह बाबा ने जीत दर्ज की. यहां हम आपको सिवनी (seoni News) जिले की लखनादौन विधानसभा सीट का रिजल्ट बता रहे है.

     

  • Balaghat Chunav Result 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव रिजल्ट (Election Result 2023) के लिए मतगणना 3 दिसंबर को हुई.  महाकौशल की बालाघाट विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की. आइए जानते हैं बालाघाट (Balaghat News) जिले का रिजल्ट.

  • Seoni Chunav Result 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव रिजल्ट (Election Result 2023) के लिए मतगणना 3 दिसंबर को हुई. महाकौशल की सिवनी पर बीजेपी के दिनेश राय मुनमुन ने भारी मतों से जीत हासिल हुई. यहां हम आपको सिवनी (Seoni News) जिले का रिजल्ट (seoni Vidhan Sabha Result) बता रहे है.

     

  • MP Election Result 2023:  बरगी विधानसभा सीट में बीजेपी के नीरज सिंह ने 109506 वोट हासिल कर कांग्रेस के संजय यादव को हराया. 

  • MP Vidhan Sabha Chunav Result: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव रिजल्ट (Election Result 2023) के लिए मतगणना 3 दिसंबर को हुई. कटनी जिले के बहोरीबंद विधानसभा सीट पर बीजेपी की भारी मतों से जीत हुई. 

     

  • Jabalpur MP Chunav Result 2023:  कांग्रेस ने बीजेपी से छीनी केवलारी सीट!
    केवलारी सीट पर 17 के 17 राउंड की समाप्ति के बाद कांग्रेस के रजनीश हरवंश सिंह 122,814 वोट हासिल करते हुए 33,760 वोटों से चुनाव जीते हैं. दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी के राकेश पाल सिंह 89,054 वोट पाकर चुनाव हार गए.

     

  • Bichiya Election Result: बिछिया विधानसभा सीट पर कांग्रेस की शानदार जीत हुई है. कांग्रेस प्रत्याशी नारायण सिंह पट्टा ने  बीजेपी ने डॉ. विजय आनंद मरावी को हराया है

     

  • Kamal Nath accepted defeat in MP Election 2023: कमलनाथ ने बीजपी को दी बधाई
    प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कमलनाथ ने कहा कि, अभी तक हम विरोधी दल के रूप में अपना कर्तव्य निभाते रहे हैं और आगे भी निभाते रहेंगे

     

  • Madhya Pradesh Chunav Result 2023: पीएम मोदी ने जताया जनता का अभार

     

     

  • MP Chunav Result LIVE 2023:
    जबलपुर की सिहोरा सीट पर बीजेपी के संतोष वरकड़े ने शानदार जीत हासिल की है.संतोष वरकड़े ने  101,777 वोट पाए. वो 42,772 वोटों की भारी बढ़त के साथ जीते. वहीं, इस चुनावी मुकाबले में 59,005 वोट पाकर कांग्रेस की एकता ठाकुर को  हार का सामना करना पड़ा. वहीं, बहुजन समाज पार्टी के इंजीनियर सुभाष सिंह मरकाम को 11,101 वोट मिले और वो तीसरे स्थान पर रहे हैं

     

  • Madhya Pradesh Chunav Result News: राकेश सिंह जीते चुनाव
    मध्य प्रदेश में चुनावी गाथा अपने चरम पर पहुंच गई है. जबलपुर पश्चिम में  राउंड 17 के नतीजे के बाद बीजेपी के राकेश सिंह 30,435 वोटों के साथ चुनाव जीत गए हैं. राकेश सिंह ने 95,381 वोट पाए. वहीं, कांग्रेस के तरूण भनोट 64,946 वोट पाकर चुनाव हार गए.

  • MP Chunav Result LIVE:
    मध्य प्रदेश की जबलपुर उत्तर विधानसभा सीट रोमांचक मुकाबला हुआ. 18 में से 14 राउंड के बाद बीजेपी के अभिलाष पांडे ने 72,856 वोटों के साथ पाकर, 19,559 वोटों की अहम बढ़त बनाए हुए है. इस बीच 53,297 वोट पाने वाले कांग्रेस के विनय सक्सेना  पीछे चल रहे हैं.

  • Mandla Chunav Result LIVE:
    जिले की निवास विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी चेन सिंह बरकड़े ने जीत दर्ज की है. जिले की इस हाई प्रोफाइल शीट से चेन सिंह ने बीजेपी के कद्दावर नेता व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को हराया है. हालांकि जीत की ओपचारिक घोषणा बाकी है

  • Mandla Chunav Result LIVE:
    मण्डला जिले की विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी पूर्व राज्यसभा सदस्य सम्पतिया उइके ने कांग्रेस के अशोक मर्सकोले को हराया है. सम्पतिया की जीत की अधिकृत घोषणा तो नहीं हुई है. लेकिन जीत का अंतर करीब 16 हजार बताया जा रहा है

  • Jabalpur Vidhan Sabha Chunav Result 2023:
    जबलपुर पूर्व से 17 में से 17 राउंड के बाद कांग्रेस के लखन घनघोरिया ने 95,673 वोट पाकर  27741 वोटों की जीत हासिल की है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के अंचल सोनकर मुकाबले में पीछे रहे. जबकि बहुजन समाज पार्टी के बालकिशन चौधरी तीसरे स्थान पर आए.

  • MP Chunav 2023:
    -बरगी में 18 में से 11वें राउंड के बाद बीजेपी के नीरज सिंह को  33321 वोटों की बढ़त मिली है. वहीं, कांग्रेस के संजय यादव दूसरे स्थान पर हैं.जबकि, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के मांगीलाल मरावी पीछे हैं.

     

  • MP Chunav Result LIVE:
    मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. पाटन में अजय विश्नोई और नीलेश अवस्थी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. हालांकि, 17 में से 8वें राउंड के बाद भारतीय जनता पार्टी के अजय विश्नोई 15,691 वोटों की बढ़त पर हैं. कांग्रेस के नीलेश अवस्थी दूसरे स्थान पर हैं. जबकि, बहुजन समाज पार्टी के तन सिंह ठाकुर (तन्नू भैया) तीसरे नंबर पर हैं.

     

  • Madhya Pradesh Chunav Result 2023:
    मुड़वारा में 21 में से 6 राउंड के बाद भारतीय जनता पार्टी के संदीप जायसवाल फिलहाल 7342 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के मिथलेश जैन दूसरे स्थान पर हैं. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति विनय दीक्षित, बहुजन समाज पार्टी के मनोज बाझल और आम आदमी पार्टी के सुनील मिश्रा पीछे चल रहे हैं.

     

  • MP Chunav Result 2023:
    विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट की बात करें तो 20 में से राउंड 7 के बाद बीजेपी के संजय सत्येन्द्र पाठक  8849 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के नीरज सिंह बघेल, निर्दलीय राम भुवन त्रिपाठी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से लईक अहमद क़ुरैशी और रश्मी शारदा प्रसाद श्रीवास्तव पीछे चल रहे हैं.

  • MP Chunav Result 2023:  फग्गन सिंह कुलस्ते की हार
    मण्डला जिले की निवास विधानसभा से कांग्रेस के चेन सिंह बरकड़े की जीत तय, बीजेपी प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की हार तय 

     

  • MP Mandla Chunav Result 2023:
    मण्डला जिले की निवास विधानसभा से कांग्रेस के चेन सिंह बरकड़े की जीत तय, बीजेपी प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की हार तय 

     

  • Madhya Pradesh Chunav Result 2023: डिंडोरी 8 वें राउंड में शहपुरा विधानसभा से भाजपा के ओमप्रकाश धुर्वे आगे

     

  • MP Chunav Result Live 2023:
    मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी 230 विधानसभा सीटों में से महज 66 सीटों पर ही आगे चल रही है. बालाघाट से बीजेपी के गौरी शंकर बिसेन कांग्रेस की अनुभा मंजारे से पीछे चल रहे हैं.

     

  •  MP Chunav Result 2023: जबलपुर उत्तर में 776 वोटों की बढ़त. जबलपुर उत्तर से भारतीय जनता पार्टी के अभिलाष पांडे 2377 वोटों से आगे

     

  • jabalpur Chunav Result: जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह  9 राउंड के बाद 15 हजार वोट से आगे

     

  • Madhya Pradesh Chunav Result: छिंदवाड़ा से कमलनाथ 13497 मतों से आगे

     

  •  MP Chunav Result 2023: बालाघाट में कांग्रेस की अनुभा मुंजारे 5289 मतों से आगे

     

  • Dindori News: डिंडोरी विधानसभा सीट के 6वे राउंड में शहपुरा विधानसभा से भाजपा के ओमप्रकाश धुर्वे आगे

     

  • Mandla Chunav Result 2023:
    -मण्डला में आठवें राउंड में मण्डला विधानसभा से कांग्रेस के अशोक मरकोले 6812 मतों से बीजेपी के सम्पतिया उइके से आगे 

     

  •  MP Chunav Result 2023 News: जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह आगे, नरसिंहपुर से  प्रहलाद पटेल आगे, छिंदवाड़ा से कमलनाथ आगे 

     

  • Balaghat Vidhan Sabha Result: बालाघाट विधानसभा सीट राउंड नंबर 3
    बीजेपी प्रत्याशी 14164 -वोट मिले
    कांग्रेस प्रत्याशी - 18255 इतने वोट मिले
    4091- वोट से कांग्रेस प्रत्याशी आगे

     

  • MP Chunav News: 
    जबलपुर पश्चिम विधानसभा से राकेश सिंह बीजेपी 24948, तरुण भनोट कांग्रेस 14580.सिहोरा से संतोष बरकड़े बीजेपी 25350, एकता ठाकुर कांग्रेस 10916 और पनागर विधानसभा सीट से इंदु तिवारी 18280, राजेश पटेल 15741

     

  • MP Jabalpur Chunav Result: जबलपुर 5 राउंड
    अंचल सोनकर बीजेपी 20585, लखन घनघोरिया 36538

     

  • Madhya Pradesh Chunav: मण्डला विधानसभा सीट से पांचवे राउंड में बिछिया विधानसभा से कांग्रेस के नारायण पट्टा  7828 मतों से बीजेपी के विजय आनंद मरावी से आगे

     

  • MP Chunav Result 2023: डिंडोरी तीसरे राउंड में शहपुरा विधानसभा से कांग्रेस के भूपेंद्र मरावी आगे

     

  • Chhindwara​ Chunav Result 2023: छिंदवाड़ा से कमलनाथ 14485 वोट से आगे चल रहे हैं

     

  • Balaghat Election Result 2023:
    बालाघाट जिले की 6 विधानसभा सीटों के लिए रविवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई. बालाघाट से बीजेपी आगे चल रही है.

     

  •  Jabalpur Chunav Result: जबलपुर पश्चिम से बीजेपी के राकेश सिंह आगे चल रहे हैं

     

  •  Madhya Pradesh Chunav Result: छिंदवाड़ा से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ तीसरे राउंड में लगभग 8000 मतों से आगे है

     

  •  Madhya Pradesh Chunav Result: मध्यप्रदेश में डेढ़ घंटे की काउंटिंग पूरी हो चुकी है.फग्गन सिंह कुलस्ते पीछे 

     

  •  Chhindwara Chunav Result kamalnath: काउंटिंग में कमलनाथ पीछे
    मध्यप्रदेश में डेढ़ घंटे की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. कमलनाथ छिंदवाड़ा में पीछे हो गए हैं. बीजेपी उम्मीदवार ने बढ़त बना ली है.

     

  • chhindwara Chunav Result: चुनाव आयोग के रुझान आने लगे हैं. चुनाव आयोग ने दो सीटों पर रुझान बताए हैं और दोनों ही सीटों पर भारतीय जनता पार्टी बढ़त बनाई हुई है. 

     

  • MP Chunav Result: छिंदवाड़ा से कमलनाथ आगे
    शुरुआती रुझान में एक चौंकाने वाला रुझान सामने आया है. छिंदवाड़ा से कमलनाथ 1500 मतों से आगे चल रहे हैं

     

  • MP Chunav Result: शुरुआती रुझान में एक चौंकाने वाला रुझान सामने आया है.जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह पीछे चल रहे हैं.

     

  • MP Chunav Result 2023: EVM के वोटों की गिनती शुरू
    मध्य प्रदेश में ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. अभी तक आए रुझानों में बीजेपी 60 और कांग्रेस 52 सीटों पर आगे चल रही है. 

     

  • MP Chunav Result: छिंदवाड़ा से कमलनाथ आगे
    मध्य प्रदेश की 90 सीटों पर मतगणना के रुझान आ गए हैं. छिंदवाड़ा से कमलनाथ आगे

     

  • MP Chunav Result 2023: पहला रुझान, कांग्रेस-बीजेपी को 3-3 सीट
    -मध्य प्रदेश का पहला रुझान आ गया है. शुरुआत में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. कांग्रेस पार्टी को 3 और बीजेपी को भी 3 सीटों पर बढ़त मिलते दिख रही है.

     

  • Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav Result: शुरू हो गई मतगणना
    -मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 230 सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है. डाक मत पत्रों की गिनती के बाद पहले रुझान आने शुरू हो जाएंगे.

     

  • कांग्रेस को काउंटिंग में गड़बड़ी की आशंका
    -चुनावी मतगणना में कांग्रेस को धांधली की आशंका. कांग्रेस ने पीसीसी में कानूनी विशेषज्ञ किये तैनात. मतगणना के दौरान वाली किसी भी समस्या के निवारण के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस की लीगल टीम के मोबाइल नम्बर किये जारी. एमपी कांग्रेस ने 23 लीगल विशेषज्ञ तैनात किए.

  • पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी
    -सबसे पहले सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी. इसके आधे घंटे बाद सुबह 8:30 बजे से ईवीएम में दर्ज वोटों की गिनती प्रारंभ होगी.

     

  • जबलपुर में SP ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था की कमान
    जबलपुर में काउंटिंग की तैयारी पूरी है. जबलपुर में तो खुद एडिशनल SP ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल ली है. एडिशनल SP ने बताया कि तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सिर्फ उन्हीं को प्रवेश दिया जाएगा जो अधिकृत हैं. 

  • दिग्विजय सिंह ने दी शुभकामनाएं

  • कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू होगी काउंटिंग
    -राज्य की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना रविवार (3 दिसंबर) सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच 52 जिला मुख्यालयों पर शुरू होगी.

  • कुछ ही देर में शुरू होगी मतगणना
    मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में वोटों की गिनती रविवार को सुबह सात बजे से शुरू होने वाली है.

  • MP की 230 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना होगी
    मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर तीन दिसंबर को सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी. 10 बजे तक सभी सीटों के रुझान आ जाने की उम्मीद है.  
     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link