MP Chunav 2023 Live: मध्य-भारत की 36 सीटों पर वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक एमपी में 71.11% वोटिंग

शिखर नेगी Nov 17, 2023, 19:06 PM IST

MP Election 2023 Madhya Bharat Voting Live Update: मध्य प्रदेश के 230 सीटों में मतदान के साथ ही मध्य भारत क्षेत्र की 36 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. पल-पल की अपडेट के लिए ZeeMPCG.Com के साथ जुड़े रहिए...

MP Election 2023 Madhya Bharat Voting Live Update: मध्य प्रदेश में विधानसभा की सभी 230 सीटों पर 17 नवंबर को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. प्रदेश की सभी 230 सीटों के साथ ही मध्य-भारत की 36 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा. इसमें कई बड़ी सीटों पर कई बड़े चेहरे दांव पर लगे हैं. मध्य भारत अंचल में राजधानी भोपाल और नर्मदापुरम संभाग आता है.  मध्य भारत चुनाव से जुड़ी हर बड़ी और अहम खबर जानने के लिए हमारे साथ बने रहें.


 

नवीनतम अद्यतन

  • MP Election Voting | madhya bharat | Vidhan Sabha Chunav
    भोपाल की विधानसभाओं में हुई सबसे कम वोटिंग
    भोपाल मध्य- 37.4%
    दक्षिण पश्चिम- 40.18%
    उत्तर- 43%
    नरेला- 43.45%
  • MP Election Voting | madhya bharat | Vidhan Sabha Chunav । madhya bharat voting update
    मध्य प्रदेश में 5 बजे तक 71.11% वोटिंग हो चुकी है. सबसे ज्यादा आगर मालवा में सबसे अधिक 82% वोटिंग हो चुकी है. राजधानी भोपाल में 59.9% वोटिंग हुई.

     

  • MP Election Voting | madhya bharat | Vidhan Sabha Chunav । madhya bharat voting update
    नर्मदापुरम जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 3:00 बजे तक 62.96 प्रतिशत मतदान हुआ. सिवनीमालवा में 63%, होशंगाबाद में  57%.

  • MP Election Voting | madhya bharat | Vidhan Sabha Chunav
    भोपाल मध्य 37.4%
    दक्षिण पश्चिम 41%
    नरेला 43.35%
  • भोपाल की 7 सीटों पर इतना हुआ मतदान
     

  • MP Election Voting | madhya bharat | Vidhan Sabha Chunav ।
    मध्यप्रदेश में अब तक 60.52 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. वहीं, सबसे अधिक शाजापुर में 70.27 फीसदी मतदान हुआ है. भोपाल में 45.34% वोटिंग हुई है.

  • Agar Malwa Voting Update
    आगर मालवा- जिले में 3 बजे तक हुआ 71.69 प्रतिशत हुआ मतदान

  • MP Election Voting | madhya bharat | Vidhan Sabha Chunav । vidisha voting update
    विदिशा विधानसभा क्रमांक 144 में दोपहर 3:00 बजे तक 55% मतदान हो चुका है. विदिशा जिले में एवरेज 52% मतदान पांचों विधानसभाओं में हो चुका है.... युवा और खासकर महिलाएं बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रही है...

  • Sehore Video viral election 2023
    सीहोर के जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सोशल मीडिया पर सीहोर विधानसभा क्षेत्र में पैसे के लेनदेन को लेकर हो रहे वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया है. सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सीहोर भाजपा प्रत्याशी का फोटो लगे हुए लिफाफे में पैसे बाटे जा रहे हैं. इस वीडियो की जांच के आदेश दे दिए है जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

  • दोपहर एक बजे तक
    इछावर में मतदान 50.95%
    आष्टा में मतदान 54.96%
    बुधनी 54.50
    सीहोर 50.92 अभी तक

     

  • दोपहर एक बजे तक
    भोपाल में 32.83%
    आगर मालवा में 52.73%
    नर्मदापुरम 47.54%
    बैतूल में 46.60% मतदान हुआ.

  • MP Election Voting | madhya bharat | Vidhan Sabha Chunav एमपी चुनाव | विधानसभा चुनाव | मध्य भारत
    ब्यावरा कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम दांगी के भाई पर हुआ हमला
    कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम दांगी के भाई गोवर्धन दांगी की गाड़ी के शीशे फोड़े
    वहीं गाड़ी में बैठे-बैठे कांग्रेस प्रत्याशी के भाई रोते हुए नजर आ रहे हैं
    ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के मानकी गांव में गोवर्धन दांगी पर हुआ हमला

  • MP Election Voting | madhya bharat | Vidhan Sabha Chunav Betul 
     विधानसभा चुनाव में एक ओर मतदाता बढ़ चढ़कर मतदान कर रहे हैं. वहीं बैतूल जिले में दोपहर 1:00 बजे तक पांच मतदान केंद्रों पर एक भी वोट नहीं डल पाया है. ग्रामीणों ने यहां चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. वैसे सुबह से दोपहर 1:00 बजे तक जिले के 11 केंद्रों पर मतदान का बहिष्कार हुआ था. लेकिन प्रशासन की समझाइए इसके बाद पांच स्थान पर मतदान शुरू करवा दिया गया था. लेकिन अभी छः मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू नहीं हो सकी है.

     

  • Rajgarh attacked with sword
    - भाजपा जिला महामंत्री पर हुआ तलवार से हमला
    - भाजपा जिला महामंत्री अमित शर्मा के सिर में आई गंभीर चोटें
    - ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के बहादुरपुरा गांव में हुआ भाजपा जिला महामंत्री पर हमला.
    - भाजपा जिला महामंत्री अमित शर्मा का कहना हैं कि कई लोगों ने उन्हें घेर लिया तलवार और डंडों से हमला कर दिया.

  • Agar Malwa Voting Election 2023
    आगर-मालवा जिले की आगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले भीमपुरा गाव के निवासियों ने आज विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया. ग्रामीणों ने जमकर नारे बाजी करते हुए मांग की की रोड नहीं तो वोट नहीं। आपको बता दे की जिला मुख्यालय से महज 13 किलोमीटर दूर स्थित भीमपुरा गाव मे सडक नही होने की वजह से आम लोगो को 27 किलोमीटर घूमकर जिला मुख्यालय पर जाना होता हे। खबर बनाते समय तक ग्रामीणों ने एक भी वोट नहीं डाला.

  • Narmadapuram Voting live
    नर्मदापुरम दोपहर 1 बजे तक जिले की चारों विधानसभाओं में 50 प्रतिशत मतदान हुआ है. लोग कतार में लगे हुए है और बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है.

  • MP में 1 बजे तक 45.40 मतदान
    बालाघाट और नर्मदापुरम में 35 परसेंट वोट पड़े
    आगर मालवा में अबतक 34 फीसदी मतदान

     

  • 1 बजे तक भोपाल में 32.83% वोटिंग हो चुकी है.

  • Digvijay Singh MP Voting 2023 Live
    छतरपुर की घटना पर दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान
    दिग्विजय सिंह ने कहा कि छतरपुर में एक घटना हुई है. जहां हमारे एक कार्यकर्ता को बीजेपी उम्मीदवार ने अपनी गाड़ी से कुचल दिया. पुलिस ने अभी तक न तो गाड़ी जब्त की है और न ही उम्मीदवार को गिरफ्तार किया है. खुली गुंडागर्दी है. बीजेपी अध्यक्ष के चेले वहां से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने वहां अवैध रेत खनन किया है. मैंने कलेक्टर-एसपी से बात की है. हमारी पार्टी चुनाव आयोग को भी इस बारे में रिपोर्ट दे रही है.

  • भोपाल में दिग्विजय सिंह ने डाला वोट

     

     

  • Digvijay singh Voting Live update
    - राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स क्षेत्र के मतदान पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने किया वोट. वोट डालने के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस की प्रदेश में 130+ सीट आएगी.

  • Digvijay Singh voting bhopal
    राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स क्षेत्र के मतदान पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने किया वोट .

  • MP News Live Voting
    मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा, "सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है...कहीं मतदान बाधित नहीं है, सभी जगह मतदान चल रहा है। 

  • कहां कितने फीसदी हुआ मतदान
    मध्य प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 28.18 फीसदी वोटिंग हुई है. नर्मदापुरम में 33.45 प्रतिशत, आगर मालवा में 32.39 प्रतिशत, बैतूल में 29.22%, हरदा में 11 बजे तक 29.33% मतदान हुआ.

  • MP Voting Live
    मध्यप्रदेश के आगर मालवा में सुबह 11 बजे तक 32%  मतदान हुआ. जबकि भोपाल में 19.30% मतदान हुआ.

  • MP Voting Live
    मध्यप्रदेश के आगर मालवा में सुबह 11 बजे तक 32%  मतदान हुआ. जबकि भोपाल में 19.30% मतदान हुआ.

  • MP Voting Live
    प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की लहर, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह

  • Jyotiraditya Scindia on CM Face
    केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा मैं सीएम की रेस में नहीं
    केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री की रेस में नहीं हूं. मैं भविष्यवक्ता नहीं हूं कि ये बताऊं कितनी सीटें आएंगीं. लेकिन, बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत से आएगी.

     

  • Budhni Voting Live update
    बुधनी विधानसभा से कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याशी विक्रम मस्ताल शर्मा ने आज मतदान केंद्र क्रमांक 106, इटारसी में मतदान करने के पश्चात सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान की अपील की.

  • Rajgarh Voting Update
    जिले का प्रतिशत 16.17
    राजगढ़ जिला : मतदान प्रतिशत
    (प्रातः 9 बजे तक)
    जिले का प्रतिशत : 16.17%
    ब्यावरा : 13.94%
    खिलचीपुर : 15.40%
    नरसिंहगढ़ : 13.60%
    राजगढ़ : 18.50%
    सारंगपुर : 20.00%
    जिले के मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है मतदान को लेकर 9:00 बजे तक राजगढ़ जिले में काफी अच्छा वोटिंग प्रतिशत रहा है लंबी-लंबी कतार लगना शुरू हो गई है.

  • Harda Accident Voting
    हरदा विधानसभा क्षेत्र ग्राम धनगांव में पोलिंग बूथ पर वोट डालने गए मतदाताओं को करंट लग गया. एक युवक मौत हो गई. तीन अन्य गंभीर घायल है. घायलों को ग्रामीणों अपने साधन से हरदा जिला अस्पताल लेकर आए.

  • Rajgarh Voting Live update
    मध्य-क्षेत्र के राजगढ़ में 16.9% मतदान हुआ. जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है.

  • बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने की अपील
    मध्य प्रदेश के सभी मतदाता भाई – बहनों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के महोत्सव में हिस्सा लें. आपका एक वोट मध्य प्रदेश की विकास यात्रा को गति देने के साथ ही गरीब कल्याण को सुनिश्चित करेगा.

  • Sehore voting update
    सीहोर सीहोर जिले में सुबह 9:30 बजे तक 12.11 परसेंट हुआ मतदान आष्टा विधानसभा -12.69% बुधनी विधानसभा -14.33% इछावर विधानसभा-14.65% सीहोर विधानसभा- 6.07%

  • MP Election 2023
    मध्यप्रदेश में सुबह 9 बजे तक 11.36% मतदान हुआ.
    - भोपाल में 7.95% मतदान
    - आगर मालवा में 15 फीसदी .

  • MP Election 2023 Voting Live
    मध्य प्रदेश में सुबह 9 बजे तक वोटिंग के आंकड़े आ गए हैं. सूबे में सुबह 9 बजे तक 10.84 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया. 

  • Raisen Voting News
    रायसेन जिले के सांची विधानसभा के झामर, मुगरमेटा समनापुर के 720 मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.

  • सीएम शिवराज ने परिवार के साथ डाला वोट

  • Rameshwar Sharma on voting
    भोपाल, मध्य प्रदेश: बीजेपी उम्मीदवार रामेश्वर शर्मा ने कहा कि "भारी संख्या में वोट करें. समाज और देश की सुरक्षा के लिए वोट करें. 

  • Sehore Voting Update
    सीहोर में सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो चुका है और मतदान को लेकर यहां लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा हैl मतदान केन्द्रो पर लंबी-लंबी लाइन देखी जा सकती है. पहली बार मतदान करने वाले युवा भी काफी उत्साहित हो रहे हैं और कई मुद्दों को लेकर और अच्छी सरकार बनाने के लिए अपना मत का प्रयोग कर रहे हैं.

     

  • jaivardhan singh Voting
    मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह पहुंचे पोलिंग बूथ पर वोट डालने. कहा, कि मुझे विश्वास है कि प्रदेश की जनता 18 साल के बीजेपी के शासन से दुखी है.

    इस बार कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।

  • Priyanka gandhi on voting

  • MP Election Voting Live, Madhya Pradesh Assembly Election 2023, MP Voting Live Update, Raisen Voting
    रायसेन जिले की चारों विधानसभाओं में मतदान शुरू हो चुका है. सुबह से मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं. हमने रायसेन के एक्सीलेंस स्कूल के मतदान केंद्र का जायजा लिया. जहां मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

  • Rahul gandhi on MP Election 2023
    राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस का तूफान आ रहा है - भारी बहुमत के साथ!

  • Shivraj singh chouhan Vote 
    मध्य प्रदेश चुनाव । वोट डालने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "हर जगह लोगों में जबरदस्त उत्साह है. मुझे प्रदेश के बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों से लाडली बहना का प्यार मिल रहा है..."

  • Shivraj singh chouhan voting
    मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने मतदान से पहले भगवान हनुमान, कुलदेवी और मां नर्मदा की पूजा की.

  • MP Election Voting | madhya bharat | Vidhan Sabha Chunav । भोपाल 
    मतदान को लेकर युवाओं में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है. खासकर पहली बार वोट डालने जा रहे कई युवा सुबह-सुबह ही मतदान केंद्र पहुंच गए. 

  • MP Election Voting | madhya bharat | Vidhan Sabha Chunav Rajgarh 
    - लोकतंत्र के महापर्व की हुई सुबह
    - मतदाता पहुंचे मतदान केंद्र
    - मतदाताओं मैं देखा जा रहा उत्साह
    - 2023 में किसकी बनेगी सरकार का फैसला करने को उत्सुक है मतदाता

  • How To Vote Without Voter Id। MP ELection 2023। MP Voting Update। MP Election Update
    -बिना वोटर आई डी कार्ड भी मतदान कर सकते हैं मतदाता
    - इन दस्तावेजों में से कोई भी डॉक्यूमेंट रखना होगा साथ
    - ड्राइविंग लाइसेंस
    - पासपोर्ट
    - आधार कार्ड
    - पैन कार्ड
    - मनरेगा जॉब कार्ड
    - NPR के तहत RGI  द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
    - किसी स्टेट बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक
    - केंद्र/राज्य सरकार/पीएसयू/पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र
    - पेंशन कार्ड
    - श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी किए गए स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
    - सांसदों/विधायकों/एमएलसी आदि को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र

  • MP Election Voting | madhya bharat | Vidhan Sabha Chunav
    आगर मालवा जिले में 4 लाख 68 हजार 416 मतदाता करेंगे मतदान, मकपोल की प्रक्रिया हुई शुरू, जिले में बनाए गए कुल 611 मतदान केंद्र, 35 मतदान केंद्रों को बनाया ऑल वूमेन बूथ, 2 बने दिव्यांग बुथ, जिले की 2 विधानसभा के लिए होगा मतदान, आगर 166 पर 9 प्रत्याशियो के भाग्य का होगा फैसला, सुसनेर 165 में 8 प्रत्याशी है मैदान में, सुबह 7 से 6 बजे तक होगा मतदान

  • MP Election Voting | madhya bharat | Vidhan Sabha Chunav
    मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार 47 आदिवासी सीटों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का भी लक्ष्य है. 

  • madhya bharat voting live
    मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग की जाएगी. वोटिंग से पहले मतदान की तैयारी और मॉक पोल शुरू की गई. 

  • Madhya bharat voting Live Update
    - आज एमपी की जनता EVM में करेंगी सरकार कों करेंगी कैद
    - विधानसभा चुनाव की वोटिंग आज
    - 64626 मतदान केंद्र
    - 5 करोड़ 59 लाख वोटर मतदान करेंगे
    - 22 लाख वोटर पहली बार वोट डालेंगे
    - 100 वर्ष से ज्यादा के 4 हजार वोटर
    - 80 वर्ष से ज्यादा के 6 लाख वोट
    - 2533 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
    - मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.
    नक्सल प्रभावित बैहर, लांजी, परसवाड़ा, मंडला विधानसभा के 55 मतदान केंद्र
    डिंडोरी विधानसभा के 40 मतदान केंद्र में सुबह 7 -3 बजे तक मतदान
    - 17 हजार 32 संवेदनशील बूथ
    - 60 परसेंट बूथों पर वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी
    - आयोग करेगा सोशल मीडिया की भी मॉनिटरिंग
    - इमरजेंसी सेवाओं के लिए चुनाव आयोग ने तैनात किए एयर एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर
    1 एयर एम्बुलेंस और 2 हेलीकॉप्टर

  • MP Election Voting | madhya bharat | Vidhan Sabha Chunav एमपी चुनाव | विधानसभा चुनाव | मध्य भारत
    मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के आसपास के जिलों वाले को इलाके को मध्यक्षेत्र कहा जाता है. यहां कुल 36 विधानसभा सीटें आती हैं. बात 2018 के चुनाव नतीजों की अगर की जाए तो यहां 36 सीटों में से 23 सीटें बीजेपी और 13 सीटें कांग्रेस ने जीती थीं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link