MP Chunav 2023 Live: महाकौशल की 38 सीटों पर वोटिंग खत्म, जानें सबसे ज्यादा कहां हुआ मतदान
MP Election 2023 Mahakaushal Voting Live Update: मध्य प्रदेश के 230 सीटों में मतदान के साथ ही महाकौशल की 38 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहिए ZeeMPCG.Com के साथ..
MP Election 2023 Mahakaushal Voting Live Update: मध्य प्रदेश में विधानसभा की सभी 230 सीटों पर 17 नवंबर को सुबह 7 बजे से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. प्रदेश की सभी 230 सीटों के साथ ही महाकौशल की 38 सीटों के लिए मतदान जारी है. इसमें कई बड़ी सीटों पर कई बड़े चेहरे दांव पर लगे हैं. महाकौशल चुनाव से जुड़ी हर बड़ी और अहम खबर जानने के लिए हमारे साथ बने रहें.
नवीनतम अद्यतन
महाकौशल में 38 सीटों पर वोटिंग खत्म
-मध्य प्रदेश के महाकौशल में 38 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है. इस क्षेत्र में जबलपुर संभाग के आठ जिले जबलपुर, छिंदवाड़ा, कटनी, सिवनी, नरसिंहपुर, मंडला, डिंडोरी और बालाघाट शामिल हैं.शाम 5 बजे तक जबलपुर जिले में लगभग 66.24 प्रतिशत मतदान
पाटन - 71.20 प्रतिशत
बरगी - 72.46 प्रतिशत
जबलपुर पूर्व - 53.65 प्रतिशत
जबलपुर उत्तर - 68.40 प्रतिशत
जबलपुर केंट - 52.20 प्रतिशत
जबलपुर पश्चिम - 60.40 प्रतिशत
पनागर - 72.46 प्रतिशत
सिहोरा - 75.80 प्रतिशतडिंडौरी जिले की विधानसभा
शहपुरा-79.94%
डिंडौरी-81.97%शाम 5 बजे नरसिंहपुर कुल वोट परसेंटेज 77.44 प्रतिशत
गाडरवारा 76.02 प्रतिशत
गोटेगांव 76.12प्रतिशत
नरसिंहपुर 77.64 प्रतिशत
तेंदूखेड़ा 80.31 प्रतिशतमहाकौशल में 5 बजे तक मतदान के आंकड़े
Voting Percentage | वोटिंग परसेंटेड | MP News | Assembly Election | MP Chunav |जबलपुर |Jabalpur| - 66.24%
छिंदवाड़ा | Chhindwara | - 78.85%
कटनी | Katni | - 69.03%
नरसिंहपुर | Narsinghpur | - 77.44%
मंडला | Mandla | - 71.52%
डिंडौरी | Dindori | - 78.30%
बालाघाट| Balaghat | -79.78%बालाघाट में 3 बजे तक 68.42 प्रतिशत हुआ मतदान
बैहर- 61.87
लांजी- 74.40
परसवाड़ा- 72.32
बालाघाट- 65.29
वारासिवनी- 68.50
कटंगी- 68.61 प्रतिशत मतदानबालाघाट में 3 बजे तक 68.42 प्रतिशत हुआ मतदान
बैहर- 61
लांजी- 64.3
परसवाड़ा- 72.32
बालाघाट- 65.8
वारासिवनी- 68.5
कटंगी-68.6 प्रतिशतMP Election Vote Percentage:
-सबसे ज्यादा वोटिंग वाले विधानसभा में लांजी 74, सैलाना 73.58, रतलाम रूरल 73.43 प्रतिशत
-सबसे कम वोटिंग वाली विधानसभा में भोपाल मध्य 37.4, दक्षिण पश्चिम 41, उत्तर 43, नरेला 43.35, ग्वालियर पूर्व 43.83 में सबसे कम वोटिंग
-1.94 करोड़ की कार्रवाई कल रात को की गई है, जिसमें 30 लाख नगद, 70 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की गईMP Election Vote Percentage: कटनी में ईवीएम मशीन हुई खराब
-कटनी मुड़वारा विधानसभा के रघुनाथ गंज वार्ड 97 कनकने स्कूल में मतदान केंद्र में EVM मशीन बंद हो गई. EVM मशीन को बदलने में लगभग एक घंटे लग गए. बहुत से मतदाता इस दौरान बिना वोट डाले ही वापस चले गएबालाघाट के कई जिलों में वोटिंग हुई खत्म
-मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया खत्म
-बालाघाट जिले की तीन विधानसभा सीट बैहर, लांजी, परसवाड़ा में वोटिंग की प्रक्रिया खत्मMP Election Vote Percentage:
छिन्दवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शहपुरा में 19 सौ मतदाता है. यहां से आज एक भी मतदाता मतदान करने नहीं पहुंचे. यहां सिर्फ 14 वोट डाले गए है. यहां के निवासियों ने अपने पसंदीदा उम्मीदवार को टिकट नहीं दिए जाने से नाराज़ होकर मतदान करने नहीं पहुंचे.महाकौशल में 3 बजे तक मतदान के आंकड़े
Voting Percentage | वोटिंग परसेंटेड | MP News | Assembly Election | MP Chunav |जबलपुर |Jabalpur| - 58.09%
छिंदवाड़ा | Chhindwara | - 67.o7%
कटनी | Katni | - 48.84%
नरसिंहपुर | Narsinghpur | - 63.98%
मंडला | Mandla | - 62.04%
डिंडौरी | Dindori | - 68.80%
बालाघाट| Balaghat | -66.55%विजयराघवगढ़ में अब तक सबसे ज्यादा मतदान
-कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधान सभा के बरही तहसील में सुबह से ही मतदान हो रहा है. अगर प्रतिशत की बात की जाए तो जिले की चारों विधानसभा में सबसे ज्यादा मतदान विजयराघवगढ़ विधान सभा में 40 प्रतिशत मतदान हो चुका है.Assembly Election: एमपी में दोपहर 1.बजे तक 45.40% वोटिंग
- 6 घण्टे की वोटिंग में मतदान 45.40 फीसदी हुआ
- मतदान केंद्रों पर वोटरों की भीड़Assembly Election: नकुलनाथ ने भाजपा पार्षद पर लगाया आरोप
-नकुलनाथ ने भाजपा पार्षद पर महिलाओं से बदतमीजी का आरोप लगायामहाकौशल में 1 बजे तक मतदान के आंकड़े
Voting Percentage | वोटिंग परसेंटेड | MP News | Assembly Election | MP Chunav |जबलपुर |Jabalpur| - 40.25%
छिंदवाड़ा | Chhindwara | - 48.80%
कटनी | Katni | - 48.84%
नरसिंहपुर | Narsinghpur | - 48.00%
मंडला | Mandla | - 25.67%
डिंडौरी | Dindori | - 52.05%
बालाघाट| Balaghat | -54.47%कटनी की चारों विधानसभा का 1 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत
-बडवारा-34.8232%
-विजयराघवगढ़-33.5892%
-मुडवारा-26.4122%
-बहोरीबंद-32.6631%फग्गन सिंह कुलस्ते ने किया दावा
-मंडला जिले की निवास विधानसभा से बीजेपी प्रत्यशी और केंद्र में इस्पात व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का दावा है कि प्रदेश में बीजेपी की स्पष्ट बहुमत की सरकार बनेगी. कुलस्ते का कहना है कि, प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं ओर आमजन को उपलब्ध कराई गई मूलभूत सुविधाएं फिर से सरकार बनाएगी .सांसद राकेश सिंह ने किया मतदान
-जबलपुर के कैंट विधानसभा क्षेत्र के साइंस कॉलेज पोलिंग बूथ में लोकसभा सचेतक सांसद राकेश सिंह ने किया मतदान
-सांसद राकेश सिंह अपने परिवार के साथ पोलिंग बूथ पहुंच कर डाला वोट
-सभी को मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपीलराज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने किया मतदान
-जबलपुर के आर्य बालक स्कूल पोलिंग बूथ में राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने किया मतदान
-विवेक तंखा ने कहा- प्रदेश की जनता चाहती है बदलाव. युवा वोटर प्रदेश में निभाएंगे निर्णायक भूमिका एमपी में बदलाव का चुनाव
-तंखा ने कहा, इस बार छोटे-छोटे लोग जीतेंगे और बड़े-बड़े लोग हारेंगेमध्यप्रदेश में 11 बजे तक 28.18 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट
-आगर मालवा में 32 %
-भोपाल में 19.30 %
-छिंदवाड़ा में 27.97 %
-बालाघाट में 33.50 %
-देवास में 32.10 %
-ग्वालियर 22.44 %
-सीधी में 31.40 %कमलनाथ ने बीजेपी पर लगाया आरोप
-कमलनाथ ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, कल से ही पैसा बांटने में लगी हुई है. मुझे जगह-जगह से शिकायतें आ रही हैं. बीजेपी जब हारती है तो पुलिस प्रशासन का सहारा लेती है. कमलनाथ ने कहा कि मेरे पास बीजेपी के नेता फ़ोन करके स्थिति बता रहे है.डिंडोरी के भिमपार गांव में मतदान का बहिष्कार
-शहपुरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भीमपार गांव के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
-पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने वोट नहीं डालने का लिया निर्णय
-समझाइस में जुटा प्रशासन,अबतक नहीं पड़े एक भी वोटसुबह 11 बजे तक मतदान के आंकड़े
Voting Percentage | वोटिंग परसेंटेड | MP News | Assembly Election | MP Chunav |जबलपुर |Jabalpur| - 25.94%
छिंदवाड़ा | Chhindwara | - 25.47%
कटनी | Katni | - 23.17%
नरसिंहपुर | Narsinghpur | - 29.64%
मंडला | Mandla | - 25.67%
डिंडौरी | Dindori | - 30.34%
बालाघाट| Balaghat | -33.50%MP Chunav 2023
-छिंदवाड़ा जिले के सांसद नकुलनाथ को पोलिंग बूथ में जाने से रोका गया
-प्राशासनिक अधिकारी बन गए भाजपा के नेता
-मतदान केंन्द्र के बाहर मचाया उत्पात
-छिन्दवाड़ा शहर के वार्ड क्रमांक 23 में भाजपा के कार्यकर्ता विजय पांडे अपने दो बेटों और कुछ समर्थकों के साथ गुंडागर्दी कर रहे हैराज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने किया मतदान
-जबलपुर के आर्य बालक स्कूल पोलिंग बूथ में राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने किया मतदान
-विवेक तंखा ने कहा- प्रदेश की जनता चाहती है बदलाव. युवा वोटर प्रदेश में निभाएंगे निर्णायक भूमिका एमपी में बदलाव का चुनाव
-तंखा ने कहा, इस बार छोटे-छोटे लोग जीतेंगे और बड़े-बड़े लोग हारेंगेगौरीशंकर बिसेन ने किया मतदान
-महाकौशल के कद्दावर नेता कहे जाने वाले गौरीशंकर बिसेन ने अपनी पत्नी संग गर्रा के मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान किया. बिसेन बालाघाट विधानसभा से भाजपा प्रत्यासी है. गौरीशंकर बिसेन बालाघाट विधानसभा से लगातार 07 बार से विधायक 02 बार सांसद और वर्तमान में कैबिनेट मंत्री भी है.MP Election 2023:
-छिंदवाड़ा से कमलनाथ के प्रतिद्वंद्वी बीजेपी प्रत्याशी विवेक साहू बंटी ने किया मतदान
-विवेक साहू के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा- कई जगहों पर कांग्रेसीयों ने बिना वोटर आईडी के फर्जी वोटिंग करवायातरुण भनोट ने परिवार के साथ किया मतदान
-कांग्रेस के जबलपुर पश्चिम विधानसभा के प्रत्याशी और पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने परिवार के साथ किया मतदान. कहा- प्रदेश में कांग्रेस को मिलेगा जनता का भरपूर आशीर्वाद मध्य प्रदेश में बदलाव चाह रही है जनता.कांग्रेस की मध्य प्रदेश में बनेगी सरकारVidhan Sabha Chunav 2023 LIVE Updates:
नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने शंकराचार्य वार्ड में किया मतदान. उन्होंने कहा,मैं नरसिंहपुर का उम्मीदवार यह मेरा सौभाग्य. आज मैं खुद के लिए किया वोट.मध्य प्रदेश में 2003 की होगी पुनरावृति.MP Election 2023:
-कांग्रेस सांसद और कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ का दावा, छिंदवाड़ा की सातों सीटों पर होगा कांग्रेस कब्जा
-नकुल नाथ न कहा- मध्यप्रदेश की जनता परेशान इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी
-कांग्रेस की सरकार बनते ही 11 गांरटी और 101 वचन कांग्रेस पूरा करेगी
-मतदान करने के बाद अलग-अलग बूथों पर पहुंचकर कार्यकर्ताओ और आम लोगों से मुलाकात कर रहे नकुलनाथVidhan Sabha Chunav 2023 LIVE Updates: छिन्दवाड़ा सांसद नकुलनाथ जी एवं उनकी पत्नी प्रिया नाथ जी ने छिंदवाड़ा में अपना मतदान किया.
Vidhan Sabha Chunav 2023 LIVE Updates:
प्रह्लाद सिंह पटेल ने अपने बयान में कहा कि, "मुझे खुशी है और मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं, कि मैं एक उम्मीदवार के रूप में अपनी 'जन्मभूमि' और 'कर्मभूमि' नरसिंहपुर में वोट डालने में सक्षम हुआ. मैं मां नर्मदा से प्रार्थना करता हूं कि वे मध्य प्रदेश पर आशीर्वाद बनाए रखें क्योंकि वह जीवन रेखा हैं."प्रहलाद पटेल का बयान
-केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से भाजपा उम्मीदवार प्रहलाद पटेल ने कहा कि, "मैं मां नर्मदा के तट पर कृपा मांगने आया हूं. मैं शक्ति मांगता हूं ताकि मैं अपने जीवन में बेहतर कर सकूं, अपने लिए नहीं बल्कि अपने लिए समाज और देश. माँ नर्मदा मध्य प्रदेश की जीवन रेखा हैं. फिलहाल हम उनसे केवल लेते हैं और बदले में कुछ नहीं करते''छिंदवाड़ा में कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ मतदान के भोपाल रवाना
-कमलनाथ ने कहा प्रदेश भर से फोन आए हैं मतदाताओं में बहुत उत्साह है.मध्यप्रदेश के मतदाता बदलाव के लिए वोट करेंगे. मतदाता मध्य प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखेंगे.सांसद नकुलनाथ ने कहा मुझे पूरा भरोसा है कि छिंदवाड़ा की जनता कमलनाथ को फिर से अपना प्यार देगी.Assembly Elections 2023 Live: डिंडोरी में कलेक्टर ने किया मतदान
- डिंडोरी से कलेक्टर विकास मिश्रा ने किया मतदान
-आम आदमी की तरह मतदान क्रमांक 45 में किया मतदान
-लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील
-जिले के सभी मतदान केंद्रों में मतदान प्रक्रिया शुरूपीएम मोदी ने की वोटर्स से अपील
पीएम मोदी ने पोस्ट करते हुए लिखा- 'आज मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. मुझे विश्वास है कि राज्य के हर क्षेत्र के मतदाता पूरी गर्मजोशी से मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएंगे. इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं.'Vidhan Sabha Chunav 2023 LIVE Updates:
-मण्डला लोकतंत्र को सफल बनाने मंडला कलेक्टर डॉक्टर सलोनी सिडाना ने किया सबसे पहले मतदानकटनी कलेक्टर अवि प्रसाद मतदान करने पहुंचे
-कटनी के आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 243 शासकीय माध्यमिक शाला झिंझरी में कटनी जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक मतदान करने पहुंचे. बता दें कि सुबह सुबह जनता अपना मतदान करने पहुंच रहे हैं.लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.Vidhan Sabha Chunav 2023 LIVE Updates:
मध्य प्रदेश में वोटिंग की शुरुआत हो चुकी है. कमलनाथ ने सुबह पूचा-पाठ के बाद मतदाताओं से वोटिंग की अपील की है. उन्होंने कहा 'सब सच्चाई का साथ देंगे. मैं शिवराज सिंह नहीं हूं जो कहूंगा कि इतनी सीटें आएंगी. जनता तय करेगी कि कितनी सीटें आएंगी. भाजपा के पास पहले पुलिस, प्रशासन और पैसा था, अभी भी कुछ घंटों तक पुलिस, प्रशासन और पैसा है.'How To Vote Without Voter Id। MP ELection 2023। MP Voting Update। MP Election Update
-बिना वोटर आई डी कार्ड भी मतदान कर सकते हैं मतदाता
- इन दस्तावेजों में से कोई भी डॉक्यूमेंट रखना होगा साथ
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मनरेगा जॉब कार्ड
- NPR के तहत RGI द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
- किसी स्टेट बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक
- केंद्र/राज्य सरकार/पीएसयू/पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र
- पेंशन कार्ड
- श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी किए गए स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
- सांसदों/विधायकों/एमएलसी आदि को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्रMP Chunav 2023: वोटिंग के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. मतदान के दौरान सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की लगभग 700 कंपनियां और राज्य के दो लाख पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.Vidhan Sabha Chunav 2023 LIVE Updates: आज होगी भाजपा-कांग्रेस की अग्निपरीक्षा
- नई सरकार चुनने में महिला मतदाताओं की होगी बड़ी भूमिका
- राज्य में महिला मतदाताओं की संख्या 2.71 करोड़ है
- महिला मतदाताओं पर सभी राजनीतिक दलों की निगाहें
- दोनों दलों के प्रलोभन, वादों-इरादों के बीच अब निर्णय की मुहर लगाएंगी महिलाएं
- आधी आबादी आज पूरी सरकार बनाने पर मुहर लगाएगीMP Election voting Live Update:
- 64 हज़ार 626 बूथों पर मतदान दल हुआ तैनात
- 2 लाख 58 हज़ार कर्मचारी कराएंगे मतदान
- इमरजेंसी के लिए 10 प्रतिशत कर्मचारी रिजर्व
- सुरक्षा में 2 लाख से ज़्यादा पुलिस के जवान तैनात
- CRPF, CISF की 700 कंपनियों भी तैनाती
- नक्सल प्रभावित बालाघाट ज़िले की 3 विधानसभा में 3 बजे तक मतदान
- प्रदेश में 17032 संवेदनशील, 1316 अति संवेदनशील मतदान केंद्र
- मतदान केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट किए गए तैनातMP Vidhan Sabha Election Live:
-आज लोकतंत्र का महापर्व है
-आज मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे
-मतदान केंद्रों पर सारी तैयारियां कर ली गयी है
-मोक पोल के बाद 7 बजे मतदान शुरू हो जाएगा
-सभी मतदान केंद्रों पर मतदान दल के साथ पुलिस जवान तैनात है शाम 6 बजे तक मतदान होना हैMahakaushal voting Live Today
-नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले की 3 विधानसभा क्षेत्र बैहर, लांजी, परसवाड़ा और मंडला के 55, डिंडोरी के 40 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक वोटिंग होगी.Madhya bharat voting Live Update
- आज एमपी की जनता EVM में करेंगी सरकार कों करेंगी कैद
- विधानसभा चुनाव की वोटिंग आज
- 64626 मतदान केंद्र
- 5 करोड़ 59 लाख वोटर मतदान करेंगे
- 22 लाख वोटर पहली बार वोट डालेंगे
- 100 वर्ष से ज्यादा के 4 हजार वोटर
- 80 वर्ष से ज्यादा के 6 लाख वोट
- 2533 प्रत्याशी चुनावी मैदान मेंMP Election Voting | Vidhan Sabha Chunav
-मंडला, बालाघाट और डिंडौरी में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. प्रदेश भर में 64626 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.MP Election Voting | Mahakaushal voting | Vidhan Sabha Chunav
-मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान थोड़ी देर में शुरू हो जाएगा. प्रदेश में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक आम आदमी मतदान करेंगे.MP Election Voting | Mahakaushal voting | Vidhan Sabha Chunav
महाकौशल क्षेत्र से विधानसभा की 38 सीटें आती हैं. इस क्षेत्र में जबलपुर संभाग के आठ जिले जबलपुर, छिंदवाड़ा, कटनी, सिवनी, नरसिंहपुर, मंडला, डिंडोरी और बालाघाट शामिल हैं.MP Election Voting | Mahakaushal voting | Vidhan Sabha Chunav
एमपी चुनाव | विधानसभा चुनाव | महाकौशल
-मध्य प्रदेश के महाकौशल में 38 सीटें आती है. इसमें प्रदेश के 230 सीटों के सीटों के साथ ही वोटिंग होनी है. हम यहां आपको देंगे महाकौशल के सभी जिलों से पल-पल की अपडेट