Assembly Election Voting Presentes: मध्य प्रदेश के 230 सीटों पर वोटिंग संपन्न हो गई है. प्रदेश में कुल ...... वोट पड़े. वहीं विंध्य के 7 जिलों में हुई ताबड़तोड़ वोटिंग कुल वोटिंग की बात करें तो 61.51 फीसदी मतदान हुआ. अलग-अलग जिलों की बात करें तो यहां अनूपपुर (Anuppur) में 74.85 फीसदी, रीवा (Rewa) 64.75 फीसदी, सतना (Satna) 66.52 फीसदी, शहडोल (Shahdol) 66.52 फीसदी, सीधी (Sidhi) 64.54 फीसदी, सिंगरौली (Singrauli) 72.2 फीसदी, उमरिया (Umaria) 74.22फीसदी वोट पड़े.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


मध्य प्रदेश में कितना हुआ मतदान
जिला विधानभा क्षेत्र वोटिंग प्रतिशत 2023
विंध्य- 61.51
सतना चित्रकूट 68.94
66.52 रैगांव 63.7
  सतना 64.28
  नागौद 72.33
  मैहर 70.33
  अमरपाटन 67.08
  रामपुर बघेलान 59.42
रीवा सिरमौर 62.37
64.75 सेमरिया 70.57
  त्योंथर 64.87
  मनगवां 61.45
  गुढ़ 67.62
  रीवा 64.35
मऊगंज मऊगंज 65.79
  देवतालाब 61.48
सीधी चुरहट 64.96
64.54 सीधी 63.93
  सिहावल 64.1
  धौहनी 65.15
सिंगरौली चितरंगी 70.05
72.2 सिंगरौली 70.19
  देवसर 76.25
शाहडोल ब्यौहारी 72.02
c जयसिंहनगर 77
  जैतपुर 76.39
अनुपपुर कोतमा 74.55
74.85 अनुपपुर 74.59
  पुष्पराजगढ़ 75.3
उमरिया बांधवगढ़ 75.54
74.22 मानपुर 73.02

 

कुछ झड़प लेकिन, शांतिपूर्व हुआ मतदान
विंध्य के कुछ स्थानों में झड़प देखने को मिली. हालांकि, ओवरआल सभी जिलों में वोटिंग शांति पूर्वक हुई. सुबह से वोटिंग की रफ्तार तेज रही लेकिन रफ्तार धीरे-धीरे कम होती गई और ओवर ऑल अंत में वोटिंग 61.51 फीसदी पर आकर अंटक गई. मैहर में फर्जी वोटिंग का मामला सामने आया है. अब देखना होगा की विंध्य की जनता ने क्या फैसला लिया है. अब 3 दिसंबर को हम यहां आपको देंगे काउंटिंग के पल पल की अपडेट


अब रिजल्ट की बारी, 3 तारीख का इंतजार
विंध्य के सभी जिलों के दिनभर हुए मतदान के अपडेट देखने के लिए यहां क्लिक करें और देखें कब कहा कितनी वोट पड़ी और क्या-क्या घटनाएं हुई. यहां मिलेगा रीवा, सीधी, सिंगरौली, सतना, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल के सभी अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में हुए वोटिंग का पूरी अपडेट.