BJP Manifesto MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने  शनिवार नरक चतुर्दशी ( छोटी दिवाली) के दिन अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी का ये संकल्प पत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने जारी किया है. जिमसें उन्होंने मोदी की गारंटी, भाजपा का भरोसा टैग लाइन दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि संकल्प पत्र जारी होने के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और संकल्प-पत्र समिति के संयोजक जयंत मलैया कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में मौजूद रहे..



बीजेपी ने किए ये 10 बड़े वादे
1. एमपी को देश के शीर्ष राज्यों की श्रेणी में लाने का वादा 
2. गरीब परिवार के बच्चों को 12वीं तक फ्री शिक्षा
3. लाड़ली बहनों को मासिक आर्थिक सहायता के साथ आवास का लाभ मिलेगा.
4. एमएसपी के साथ बोनस 2,700 रुपए प्रति क्विंटल पर गेहूं और 3,100 रुपए प्रति क्विंटल पर धान की खरीद की व्यवस्था करेंगे.
5. पीएम किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लाभार्थियों को वार्षिक 12,000 रुपए देंगे.
6. तेंदूपत्ता संग्रहण दर 4,000 रुपए प्रति बोरा देना सुनिश्चित करेंगे.
7. प्रत्येक संभाग में आईआईटी के तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और एम्स की तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस स्थापित किया जाएगा.
8. प्रत्येक परिवार में कम से कम एक रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर सुनिश्चित करेंगे.
9. रीवा-सिंगरौली को वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट बनाएंगे.
10. सरकारी स्कूल में मिड-डे मील के साथ अब पौष्टिक नाश्ता भी उपलब्ध कराया जाएगा.




कांग्रेस पार्टी ने जनता से किए ये वादे
1. प्रदेश के हर घर को 365 दिन रोशन रखने के लिए 100 यूनिट का बिजली बिल माफ और 200 यूनिट का बिल हाफ करेगी.
2. प्रदेश के नागरिकों को 365 दिन ईलाज की सुविधा देने के लिए परिवार का 25 लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा कराएंगे। 10 लाख का दुर्घटना बीमा कराएंगे.
3. बहनों की आर्थिक ताकत बढ़ाने के लिए 1500 रुपया प्रतिमाह नारी सम्मान योजना में देंगे.
4. महंगाई से राहत देने के लिए 500 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे.
5. प्रदेश के हर नागरिक को पेयजल और स्वास्थ्य का अधिकार देंगे.
6. हर जरूरतमंद को अनाज देकर भोजन का अधिकार सुनिश्चित करेंगे.
7. बच्चों को निःशुल्क स्कूली शिक्षा की व्यवस्था देंगे। पढ़ो–पढ़ाओ योजना में 500 रुपए से 1500 रुपए प्रतिमाह देंगे.
8. मेरी बिटिया रानी योजना में बेटियों को 2.51 लाख रुपए के हित लाभ देंगे.
9. बेटी विवाह योजना में विवाह सहायता 1 लाख 1 हजार देंगे.
10. दिव्यांग, विधवा और बुजुर्गों की पेंशन को 1200 रुपए करेंगे.
11. सभी को न्यूनतम आय का अधिकार देंगे.
12. कमलनाथ ने कहा है कि हमारी सरकार बनने पर एमपी की आईपीएल टीम बनाई जाएगी. इसमें एमपी के ही खिलाड़ियों को अधिक मौका मिलेगा.