Vindhya Region Chunav Results: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे चुनाव आयोग ने डिक्लेयर कर दिया है. राज्य की कुल 230 सीटों पर भाजपा 164 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 65 सीटों पर आगे चल रही है. विंध्य की 30 सीटों पर बीजेपी ने फिर से कांग्रेस को पछाड़ दिया है. आइए समझते हैं कि इस बार विंध्य की 30 सीटों पर क्या बदला हैं. दोनों सांसद का क्या हुआ और इससे राज्य के राजनीतिक समीकरण क्या होंगे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों सांसदों का क्या हुआ
विंध्य के दो सांसदों को बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव मैदान में उतारा था. पहले थे सतना से गणेश सिंह और दूसरी थी सीधी से रीती पाठक. हालांकि, दोनों नेताओं में से पार्टी को एक केवल एक सीट ही हासिल हो पाई है. गणेश सिंह हार गए हैं और रीती पाठक ने जीत हासिल की है. यहां से बागी हुए केदार शुक्ला तीसरे नंबर पर खिसक गए.


विंध्य प्रदेश का फॉर्मूला फेल
मैहर में ताल ठोक रहे नारायण त्रिपाठी चुनाव हार गए हैं. यानी मैहर के लोगों को विंध्य प्रदेश वाला आइडियो पसंद नहीं आया. यहां से बीजेपी के श्रीकांत चतुर्वेदी ने धर्मेंश घई को चुनाव हरा दिया है और भाजपा की बहुमत में अपनी ओर से एक सीट एड की है.


अजय सिंह ने निकाली कसर
चुरहट से कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल भैया ने अपनी 2018 वाली हार की कसर पूरी कर ली है. उन्होंने अच्छी बढ़त के साथ अपनी सीट पर जीत हासिल की है. हालांकि, उनके लिए वक्त कुछ खासा सही नहीं है. क्योंकि इनकी पार्टी चुनाव हार गई है.


विंध्य में बीजेपी को बहुमत


विधानसभा क्षेत्र बीजेपी प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी जीत
चित्रकूट सुरेंद्र सिंह गहरवार नीलांशू चतुर्वेदी बीजेपी
रैगांव प्रतिमा बागरी कल्पना वर्मा बीजेपी
सतना गणेश सिंह सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस
नागौद नागेंद्र सिंह रश्मि पटेल बीजेपी
मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी धर्मेंश घई बीजेपी
अमरपाटन रामखिलावन पटेल राजेंद्र कुमार सिंह कांग्रेस
रामपुर बघेलान विक्रम सिंह रामशंकर प्यासी बीजेपी
सिरमौर दिव्यराज सिंह रामगरीब कोल बीजेपी
सेमरिया केपी त्रिपाठी अभय मिश्रा कांग्रेस आगेे
त्योंथर सिद्धार्थ तिवारी रामशंकर सिंह पटेल बीजेपी
मनगवां नरेंद्र प्रजापति बबिता साकेत बीजेपी
गुढ़ नागेंंद्र सिंह कपिध्वज सिंह बीजेपी
रीवा राजेंद्र शुक्ला राजेंद्र् शर्मा बीजेपी
मऊगंज प्रदीप पटेल सुखेंद्र सिंह बन्ना बीजेपी
देवतालाब गिरीश गौतम पद्येश गौतम बीजेपी
चुरहट शरतेंदु तिवारी अजय सिंह कांग्रेस
सीधी रीति पाठक ज्ञान सिंह बीजेपी
सिहावल विश्वमित्र पाठक कमलेश्वर पटेल बीजेपी
धौहनी कुंवर सिंह टेकाम कमलेश सिंह कांग्रेस
चितरंगी राधा सिंह मानिक सिंह बीजेपी
सिंगरौली रामनिवास शाह रीनू शाह बीजेपी
देवसर राजेंद्र मिश्राम वंशमनि प्रसाद वर्मा बीजेपी
ब्यौहारी शरद कोल रामलाखन सिंह बीजेपी
जयसिंहनगर मनीषा सिंह नरेंद्र मरावी बीजेपी
जैतपुर जयसिंह मरावी उमा धुर्वे बीजेपी
कोतमा दिलीप जायसवाल सुनील सराफ बीजेपी
अनुपपुर बिसाहू लाल सिंह रमेश सिंह बीजेपी
पुष्पराजगढ़ हीरा श्याम सिंह फुंदेलाल मार्को कांग्रेस
बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह सावित्री सिंह बीजेपी
मानपुर मीना सिंह मांडवे तिलक राज सिंह बीजेपी