MP Chunav 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इसके लिए चुनाव आयोग ने अपनी तरफ से तैयारी लगभग पूरी कर ली है. मतदान के लिए प्रदेश में इस बार 64 हजार 523 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. लेकिन, इनमें से 464 ऐसे मतदान केंद्र जहां नेटवर्क नहीं है. यानी ये शेडो एरिया बूथ हैं. यहां आयोग पुराने कबूतर वाले पैटर्न पर काम करेगा. यहां की सूचनाओं के लिए चनाव आयोग (Election Commission) ने रनर तैनात किए हैं जो पल-पल की जानकारी (Voting Update By Runners) दौड़कर नेटवर्क वाले एरिया से देंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP Chunav 2023: BJP के खिलाफ पूर्व डकैत की एंट्री, जानें मलखान के मन में क्या है?


रनर किए गए तैनात
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग होगी. इसके लिए प्रदेश में 64 हजार 523 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. लेकिन, 464 पोलिंग स्टेशन ऐसे हैं जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलता है. इन्हें शेडो एरिया की सूची में रखा गया है. ऐसे में यहां से वोटिंग के अपडेट के लिए समस्या होनी है. इसी समस्या के निपटारे के लिए चुनाव आयोग ने तोड़ निकाला है. यहां कुछ रनर यानी धावक तैनात किए गए हैं. जो हर अपडेट के साथ दौड़कर नेटवर्क वाले एरिया में जाएंगे और वहां से वोटिंग का हाल बताएंगे.


चूना खाने के हैं चमत्कारी फायदे, 1-2 नहीं 70 बीमारियों का इलाज



कहां है ये ऐरिया
शैडो एरिया बूथ यानी जिन पोलिंग बूथ पर मोबाइल नेटवर्क नहीं है. ऐसे स्टेशन आगर मालवा, अलीराजपुर ,अनूपपुर ,अशोकनगर, बालाघाट, बड़वानी, बैतूल ,भिंड, भोपाल बैरसिया, हुजूर तहसील, बुरहानपुर, छतरपुर ,छिंदवाड़ा, दमोह, दतिया, देवास, धार ,डिंडौरी, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, झाबुआ, कटनी, खंडवा, मंडल, मुरैना, नरसिंहपुर, नीमच, पन्ना रायसेन, रायगढ़, सागर आदि जिलों में आते हैं.


कितने वोटर हैं?
विधानसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में प्रकाशित हुए अंतिम मतदाता सूची के अनुसार, प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 है. इस बार करीब 17 लाख मतदाता बढ़े हैं. कुल मतदाताओं में पुरुष मतदाता 2 करोड़ 88 लाख 25 हजार 607 और महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 72 लाख 33 हजार 945 है. जबकि, थर्ड जेंडर 1373 हैं. रक्षा सेवा के मतदाता 75 हजार 304 है. इनमें 6 लाख 53 हजार 640 वरिष्ठ मतदाता, 5 लाख 5 हजार 146 दिव्यांग मतदाता और 99 NRI हैं.


रविवार के अलावा कब-कब तुलसी तोड़ने से लगता है पाप?