MP Election 2023:  मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को बस कुछ ही दिन बचे हैं, इससे पहले भाजपा और कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ रही है. लगातार दल बदल की भी खबरें सामने आ रही है. इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि  पूर्व AAP नेता अखंड प्रताप सिंह फिर से बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बता दें कि चुनाव से पहले ये आप को बहुत बड़ा झटका लगा है. अखंड पार्टी प्रमुख जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य भाजपा नेताओं की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए हैं. जानते हैं इनका राजनीतिक सफर.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जून में थामा था आप का हाथ
इसी साल जून के महीने में बीजेपी छोड़कर अखंड प्रताप सिंह ने आप ज्वाइन की थी. उनका स्वागत करते हुए राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा था कि आप में शामिल होकर, अखंड प्रताप सिंह ने मध्य प्रदेश में हमारी उपस्थिति को मजबूत किया है, जिससे पार्टी अधिक गति और ताकत के साथ आगे बढ़ेगी. 


दिल्ली और पंजाब में जन-समर्थक नीतियों के प्रति आप की अटूट प्रतिबद्धता के परिणामस्वरूप इसका राष्ट्रव्यापी विस्तार हुआ है, जो ईमानदार व्यक्तियों को आकर्षित करता है जो हमारे उद्देश्य में विश्वास करते हैं. 


हालांकि आप के अरमानों पर विराम लगाते हुए तीन बार के विधायक और मंत्री अखंड सिंह ने फिर से बीजेपी का दामन थाम लिया. ऐसे में आने वाले चुनाव में बीजेपी को काफी ज्यादा मजबूती मिलेगी. 


अपडेट जारी है..