Narsinghgarh Election Result: राजगढ़ के नरसिंहगढ़ में बीजेपी ने हासिल की जीत, देखिए चुनाव परिणाम
MP Vidhan Sabha Chunav Result: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव रिजल्ट (Election Result 2023) के लिए मतगणना हो गई है. यहां हम आपको राजगढ़ जिले (Rajgarh News) की नरसिंहगढ़ विधानसभा (Narsinghgarh Vidhan Sabha Result) का रिजल्ट बता रहे है.
MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav Result) के लिए मतगणना पूरी हो गई है. बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की है. वहीं नरसिंहगढ़ सीट से भी बीजेपी ने बाजी मारी है. कांग्रेस प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा है.
बता दें कि राज्य में कुल 77.15 फीसदी मतदान हुआ है. ये साल 2018 के चुनावों के मुकाबले 2 फीसदी ज्यादा है. आइये समझते हैं राजगढ़ (Rajgarh News) की नरसिंहगढ़ सीट (Narsinghgarh Vidhan Sabha Result) में जनता ने किसे पक्ष में मतदान किया है और यहां के समीकरण के साथ चुनावी इतिहास क्या है.
2023 चुनाव परिणाम
नरसिंहगढ़
बीजेपी- मोहन शर्मा 113084
कांग्रेस- गिरीश भंडारी 81169
बीजेपी 31915 वोटों से जीती
कौन-कौन है प्रत्याशी
राजगढ़ की नरसिंहगढ़ से विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने मोहन शर्मा को मैदान में उतारा है. उनके सामने कांग्रेस ने गिरीश भंडारी को चुनाव मैदान में उतारा है. चुनाव कैंपेन के दौरान दोनों दलों में कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. अब परिणाम में जनता का फैसला साफ है.
कितना हुआ है मतदान
विधानसभा चुनाव के लिए पूरे मध्य प्रदेश के साथ ही राजगढ़ में 17 नवंबर को मतदान हुआ था. इसमें इलाके की जनता ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अगली सरकार में सहभागिता के लिए अपने विधायक का चुनाव किया. राजगढ़ की बात करें तो यहां कुल 84.38 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं अगर नरसिंहगढ़ विधानसभा की बात करें तो यहां के 83.31 फीसदी लोगों ने मतदान किया था.
2018 चुनाव परिणाम
नरसिंहगढ़ में 2018 के चुनाव परिणाम की बात करें तो यहां से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे राज्यवर्धन सिंह अपने कांग्रेस के मुख्य प्रतिद्वंदी गिरीश सिंह भंडारी को हरा दिया था. साल 2018 में नरसिंहगढ़ में जनता ने बीजेपी को-85 हजार वोट दिए थे. इस चुनाव में कांग्रेस के खाते में कांग्रेस- 75 हजार वोट पहुंचे थे. जबकि, अन्य के खाते में बाकी के वोट गिरे थे.
2023 से पहले मध्य प्रदेश में 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे. जिसमें कांग्रेस ने सरकार बनाई थी. हालांकि, 2020 में सेनेरियो बदला और सिंधिया के साथ बगावत कर कुछ विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने सरकार बनाई और प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव हुए.