MP Vidhansbha Chunav 2023: मध्य प्रदेश में 230 सीटों में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का तारीख समाप्त हो गई है. इसके लिए आखिरी वक्त तक अलग-अलग दलों के साथ निर्दलीयों के रूप में 4 हजार 359 उमीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. इसनके नामों की स्क्रूनी 31 अक्टूबर तक होगी. इसके बाद शेष बचे नेताओं के पास 2 नवंबर तक नाम वापस लेना का समय होगा. इसके बाद जो लोग बचते हैं उनका फैसला जनता करेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब तक कितने आए नामांकन
- प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर जमा हुए 4 हजार 359 उमीदवारों के नामांकन फॉर्म जमा हुए है
- 30 अक्टूबर को सभी 230 विधानसभा के लिए 2 हजार 489 उमीदवारों ने 2 हजार 811 नामांकन पत्र दाखिल किए
- 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक कुल 3 हजार 832 उमीदवारों ने 4 हजार 359 नामांकन पत्र दाखिल किए


मान-मनोव्वल का दौर जारी
नाम निर्देश पत्र जमा होने का आखिरी तारीख खत्म हो गई है. 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. इसके बाद सही न पाए गए फार्मों को रिजेक्ट कर दिया जाएगा. हालांकि, इसके बाद पार्टियों द्वारा बागियों को मनाने का असली खेल होगा. क्योंकि, 2 नवंबर को नाम वापसी की आखिरी तारीख है. सियासी दलों को कोशिश होगी की उनके जिन नेताओं ने निर्दलीय पर्चा भरा है वो इसे वापस ले लें और चुनाव में उनके घोषित प्रत्याशी को जिताने में मदद मिले.


क्या है मध्य प्रदेश चुनाव की टाइमलाइन
- 9 अक्टूबर को चुनावों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई
- 21 अक्टूबर 2023 को अधिसूचना जारी की गई
- 30 अक्टूबर 2023 को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि थी
- 31 अक्टूबर 2023 नामांकन की जांच करने की अंतम तारीख
- नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवंबर 2023 है
- 17 नवंबर 2023 को प्रदेश में मतदान होगा
- वोटों की गिनती की तारीख 3 दिसंबर 2023 को होगी और रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा


3 दिसंबर को आएंगे रिजल्ट
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी. इसके बाद 3 दिसंबर को मतगणना होगी और संभावना है की इसी दिन रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. अगर मतगणना देर रात तक चली तो 3 और 4 दिसंबर की रात को परिणाम जारी किए जाएंगे.