MP Chunav: बागी की बगावत भाजपा को पड़ ना जाए भारी, BJP के सामने नारायण की VJP ने 25 सीटों पर उतारे प्रत्याशी
Vindhya Janta Party: मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी की पार्टी विंध्य जनता पार्टी ने आगामी चुनाव के लिए अपने 25 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है.
Vindhya Janata party: भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे चुके विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपनी विंध्य जनता पार्टी बना ली है. इसके साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने 25 प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी कर दी है. सतना जिले की मैहर सीट से खुद नारायण त्रिपाठी चुनाव लड़ेंगे.
बता दें कि नारायण त्रिपाठी ने विंध्य के अलावा मध्य भारत और महाकौशल पर भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं.
जानिए किसे कहां से मिला टिकट
विधानसभा सीट प्रत्याशियों के नाम
- रैगांव आरती वर्मा
- सतना हरिओम गुप्ता
- अमरपाटन शशि सत्येंद्र शर्मा
- सेमरिया हासिफ मोहम्मद अली
- त्यौथर कमांडो अरुण गौतम
- देवतालाब कुंजबिहारी तिवारी
- गुढ शिवमोहन शर्मा
- चुरहट अरुण द्विवेदी
- सीधी वाल्मिीक तिवारी
- सिंहावल आशीष मिश्रा
- चितरंगी रामकृष्ण कोल
- सिंगरौली कुंदन पांडेय
- ब्यौहारी लेखन सिंह
- जयसिंह नगर फूलमती सिंह
- जैतपुर हीरालाल पनिका
- अनूपपुर प्यारेलाल पनिका
- पुष्पराजगढ़ अमृतलाल सोनवानी
- बांधवगढ़ धूप सिंह
- मानपुर राजकुमार बैगा
- शहपुरा मदन सिंह परस्ते
- डिंडौरी सितार मरकाम
- भोपाल दक्षिण पश्चिम मनीष पांडेय
- अंबेडकर नगर वैघनाथ मिश्रा
- बड़ामलहरा दिनेश यादव
MLA नारायण त्रिपाठी
वर्तमान में नारायण त्रिपाठी BJP की टिकट से मैहर विधानसभा सीट से विधायक हैं. हालांकि, अब उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. चुनाव से पहले नारायण ने अपनी अलग पार्टी बनाने का ऐलान भी कर दिया था. जब उन्होंने BJP से इस्तीफा दिया तो अटकलें थी कि वे कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. वे इसके लिए कांग्रेस दफ्तर भी पहुंचे लेकिन उनकी दाल वहां नहीं गली. नारायण त्रिपाठी विंध्य क्षेत्र से बड़ा ब्राह्मण चेहरा हैं. वे लंबे से विंध्य को अलग प्रदेश बनाने की मांग कर रहे हैं. इसी मांग के चलते उन्होंने पार्टी भी छोड़ दी.
मैहर विधानसभा चुनाव 2023
मैहर विधानसभा सीट पर अगले महीने चुनाव होना है. कांग्रेस ने जहां इस सीट से धर्मेश घई को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं BJP ने इस बार नारायण त्रिपाठी का टिकट काटते हुए श्रीकांत चतुर्वेदी पर अपना भरोसा जताया है. पहले मैहर विधानसभा सीट सतना जिले में आती थी, लेकिन हाल ही में मैहर को नया जिला घोषित कर दिया गया है. नारायण त्रिपाठी ने इसका श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री और PCC चीफ कमलनाथ को दिया था. बता दें कि विंध्य में कुल 30 विधानसभा सीट हैं. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में BJP ने इन 30 में से 24 सीटों पर जीत दर्ज की थी
इस खबर पर अपडेट जारी है...