Narayanpur Chunav Result 2023: कश्यप समुदाय के दोनों प्रत्याशियों में BJP प्रत्याशी ने मारी बाजी, लहराया भाजपा का झंडा
Narayanpur Assembly Election Result: नारायणपुर विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इस विधानसभा में 70% से ज्यादा आदिवासी लोग रहते है. बता दें कि छत्तीसगढ़ का नारायणपुर विधानसभा काफी पिछड़ा हुआ क्षेत्र माना जाता है. मतगणना के बाद आए परिणाम में बीजेपी प्रत्याशी केदार कश्यप ने 19 हजार 55 वोटों से जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी चंदन कश्यप को हराया है.
Narayanpur Vidhan Sabha Result 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद आए परिणाम में बीजेपी प्रत्याशी केदार कश्यप ने 19 हजार 55 वोटों से जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी चंदन कश्यप को हराया है. 07 नवम्बंर को हुए चुनाव में इस सीट में लगभग 63.88 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था.
नारायणपुर का सियासी इतिहास
बता दें कि इन दोनों नेताओं का इससे पहले दो बार चुनावी मैदान में आमना-सामना हो चुका है.दोनों के बीच पहला मुकाबला साल 2013 में हुआ था. उस समय केदार कश्यप भाजपा सरकार में मंत्री थे. केदार ने 12 हजार से ज्यादा वोटों से चंदन कश्यप को हराया था. फिर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में दोनों का मुकाबला हुआ. इस चुनाव में 2600 वोटों से केदार कश्यप को चंदन कश्यप ने हराया था.