Pansemal Election Result 2023: पानसेमल में बीजेपी की जीत, श्याम रहे विजय
Pansemal Assembly Election Result 2023: अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित पानसेमल विधानसभा सीट को बीजेपी ने कांग्रेस के कब्जे से निकाल लिया है, और जीत के साथ अपने नाम कर लिया है.
Pansemal Election Result 2023: बड़वानी जिले की पानसेमल विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने श्याम बर्डे को उम्मीदवार बनाया था, जिंन्होने 13442 वोटों से जीत हासिल की है. कांग्रेस के चंद्रभागा किराड़े को हार मिली है.
पानसेमल विधानसभा का सियासी इतिहास
2008 में राजपुर विधानसभा से अलग होकर वजूद में आई पानसेमल विधानसभा सीट पर पहली बार कांग्रेस के बलराम बच्चन विधायक बने थे और बीजेपी के कन्हैया सिसोदिया को करीब 3,564 मतों से हराया था. साल 2013 में बीजेपी के दीवान सिंह ने कांग्रेस के चंद्रभागा किराड़े को हराया था. बात करें 2018 के विधानसभा चुनाव कि तो सुश्री चंद्रभागा किर्डे को 94,634 वोट मिले थे, वहीं बीजेपी के दीवान सिंह पटेल को 69,412 वोट मिले थे. जिसे किर्डे ने 25,222 मतों के अंतर से जीत लिया था.