VIRAL PHOTOS: गुलाबी साड़ी वाली पोलिंग अफसर, ग्लैमरस अंदाज में ईवीएम लेकर निकली, देखते रह गए लोग

Viraj Neema Pink saree: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कल यानी 17 नवंबर 2023 को वोटिंग होना है. सभी जिलों के मुख्यालयों से मतदानकर्मी ईवीएम लेकर बूथ पर रवाना हो चुके हैं वहीं इसी बीच खरगोन की एक पोलिंग अफसर की गुलाबी साड़ी में तस्वीर वायरल हो रही है.

शिखर नेगी Nov 16, 2023, 14:59 PM IST
1/7

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में ग्लैमर तब देखने को मिला जब वोटिंग से पहले खरगोन में गुलाबी साड़ी में पोलिंग अफसर नजर आईं. 

2/7

अब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें वो ईवीएम लेकर मतदान कराने अपने बूथ पर जा रही है. 

3/7

दरअसल खरगोन में सामग्री वितरण लेने विराज नीमा गुलाबी साड़ी और ब्लैक चश्मा पहनकर पहुंची थीं. जब वो ईवीएम मशीन लेकर निकलीं तो सभी की नजरें ठहर गईं.

4/7

जानकारी के मुताबिक विराज नीमा को पिंक साड़ी में देख लोग उनकी तस्वीर लेने लेगे. विराज सीएम राइज स्कूल बिस्टान में प्राइमरी टीचर के रूप में पदस्थ हैं. उनकी ड्यूटी खरगोन के नूतन नगर क्षेत्र के स्कूल में P3 मतदान कर्मी के रूप में लगी है.

 

5/7

विराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके लुक में कुछ भी गलत नहीं है. पुरुषवादी समाज में महिलाओं की अपनी अलग पहचान होनी चाहिए.

6/7

गौरतलब है कि कुछ साल पहले उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत रीना द्विवेदी अपनी पीली साड़ी और काले गॉगल्स के कारण चर्चा में आ गई थी.

7/7

बता दें कि अन्य महिलाए कर्मचारी भी उत्साह में दिखीं. खास यह रहा कि खरगोन जिले की छह विधानसभा में कुल 1541 में से 91 मतदान केंद्र ऐसे बनाए गए. जहां महिला कर्मचारी का दल ही मतदान कराएगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link