Mp Cg Election 2023: आपके नाम से कोई और डाल दे वोट, तब ऐसे करें अपने मतदान का सदुपयोग

छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीट और मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए भी आज यानी 17 नवबंर को मतदान हो रहा है. बता दें छत्तीसगढ़ में इसके पहले 7 नवबंर को बाकी 20 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो चुका है.

Nov 17, 2023, 12:07 PM IST
1/7

Mp Cg Election 2023

छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीट और मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए भी आज यानी 17 नवबंर को मतदान हो रहा है. बता दें छत्तीसगढ़ में  इसके पहले 7 नवबंर को बाकी 20 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो चुका है. 

 

2/7

मतदान का अधिकार

मतदान करना हर नागारिक का फर्ज और अधिकार होता है, लेकिन कई बार हम अपने इस मतदान के अधिकार से चूक जाते हैं. उसके कई कारण होते हैं जिसमें से एक कारण फर्जीवाड़ा भी है. सोचिए यदि आपसे पहले ही आपके मत का प्रयोग कोई और कर ले तब आप क्या करेंगे. 

3/7

टेंडर वोट

आपको बता दें चुनाव आयोग के नियमों में एक टेंडर वोट का भी प्रवधान है जो कि इस समय काम आता है, जब कोई दूसरा किसी का वोट डाल दे तब वह  टेंडर वोट में उसे चुनौती दे सकता है.

4/7

दस्तावेजों की जांच

जब कभी ऐसी परिस्थिति मतदान केंद्र पर बनती है वहां मौजूद पीठासीन अधिकारी से आपको शिकायत करनी होती है. पीठासीन अधिकारी आपसे जुड़े दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड वोटर कार्ड की मांग करेगा, उसके बाद उन सभी दस्तावेजों की जांच करेगा.

 

5/7

ध्यान देने योग्य

यदि आपके दस्तावेज सही पाएं गए और आपका दावा सही निकलता है तो बैलेट पेपर के जरिए पीठासीन अधिकारी आपका टेंडर वोट डलवा सकता है. लेकिन ध्यान रहे अगर आपका दावा गलत निकलता है तो फर्जीवाड़े के आरोप में आपको पुलिस के हवाले किया जा सकता है.

 

6/7

वोटर डालने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, PAN कार्ड, आधार कार्ड, MGNREGA जॉब कार्ड, पोस्ट ऑफिस और बैंक द्वारा जारी किया गया पासबुक,  लेबर मिनिस्ट्री द्वारा जारी किया गया हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड, पेंशन कार्ड जिसपर आपकी फोटो लगी हो और अटेस्टेड हो, नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, सांसद या विधायक की तरफ से जारी आधिकारिक पहचानपत्र और यदि आप अगर आप सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट के कर्मचारी हैं या फिर, PSUs और पब्लिक लिमिटेड कंपनी में काम कर रहे हैं तो कंपनी की फोटो आईडी के आधार पर भी मतदान किया जा सकता है.

7/7

वोटर लिस्ट में ऐसे करें नाम

इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट electoralsearch.eci.gov.in पर जाएं यहां जरुरी चीजों की जानकारी भरकर आप अपना नाम चेक कर सकते हैं, वहीं इसके अलावा electoralsearch.eci.gov.in पर EPIC या वोटर आईडी नंबर के जरिए लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. EPIC नंबर और राज्य सेलेक्ट करने पर पता चल जाएगा कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link