Chunavi Chatbox: राहुल गांधी ने किया MP में जातिगत जनगणना का वादा, तो लोग बोले-याद है न

MP Vidhan Sabha Chunav 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश दौरे पर हैं. यहां एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर जातिगत जनगणना का वादा किया है. उनकी इस पोस्ट पर यूजर्स ने अलग-अलग तरह के जवाब दिए. किसी ने उनसे सवाल पूछा तो किसी ने तंज कसा. Chunavi Chatbox में पढ़िए में किसने क्या कहा-

रुचि तिवारी Fri, 10 Nov 2023-5:02 pm,
1/9

Chunavi Chatbox: राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में जातिगत जनगणना की बात कही है. उनकी इस बात पर जनता की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. पढ़िए किसने क्या कहा-

 

2/9

कांग्रेस ने X के अपने ऑफिशियल अकाउंट पर राहुल गांधी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- नरेंद्र मोदी जी अपने किसी भी भाषण में जाति जनगणना की बात नहीं करते हैं क्योंकि मोदी जी का रिमोट कंट्रोल अडानी के हाथ में है.  लेकिन जैसे ही मध्य प्रदेश और केंद्र में कांग्रेस की सरकार आएगी, हम जाति जनगणना कराएंगे : मध्य प्रदेश में राहुल गांधी

 

3/9

इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा-   जाति जनगणना और अडानी का क्या रिलेशन है. 

 

4/9

अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा- 60 साल सता भोग किया... किया क्यों नहीं

 

5/9

एक और कमेंट आया-  आपकी दादी का रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में था ? Mitrokhin Archives पढ़ी हैं? वो क्यों  जातिगत जनगणना के खिलाफ थी. हैशटैग CasteCensus और अडानी का क्या संबंध है? 

.

6/9

एक और कमेंट आया- नरेंद्र मोदी ने कभी भी जाति जानगणना की वकालत नहीं की क्योंकी जाति जनगणना बंटवारे की मानसिकता है. Congress की मानसिकता ही बटवारे की है. देश का बंटवारा तो याद है न...

 

7/9

इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- पहले देश को  बांटा कांग्रेस ने अब जाति जनगणना की बोलकर हिंदुओं को बांटेगे क्योंकि बंटेगे हिंदू तभी तो कटेंगे हिंदू.

 

8/9

अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा- मोदी जी जाति जनगणना की बात नहीं करते क्योंकि उनका रिमोट अडानी के हाथ में है. जनगणना से अडानी का क्या लेना-देना भाई. उसको करनी है क्या जनगणना. 

 

9/9

एक और कमेंट आया- युवाओं को रोजगार देना आपकी सोच मे हैं ही नहीं. अगर युवाओं के बारे मे जरा सा भी संवेदनशीलता आपके मन में रहती तो छत्तीसगढ़ कांग्रेस के घोषणा पत्र मे युवाओं के हित, उनके रोजगार के बारे में लिखा होता. अंत्येष्टि के लिए लकड़ी भी घोषणा पत्र मे शामिल है,लेकिन युवाओ के लिए कुछ भी नहीं .

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link