Raipur City South Vidhan Sabha Seat Election Result 2023: रायपुर शहर दक्षिण में भारतीय जनता पार्टी के बृजमोहन अग्रवाल की जोरदार जीत हुई है. बृजमोहन अग्रवाल ने 109,263 वोट पाकर 67,719 वोटों की भारी अंतर से शानदार जीत हासिल की. बता दें कि कांग्रेस के डॉ. महंत रामसुंदर दास ने 41,544 वोटों पाए. हालांकि, वो 67,719 वोटों से चुनाव हार गए.  बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट की बात करें तो जब से इसका गठन हुआ है तब से हर बार जीत बीजेपी को मिली है. इस चुनाव में कांग्रेस ने महंत राम सुंदर दास को टिकट दिया था. जबकि, बीजेपी ने बृजमोहन अग्रवाल को मैदान में उतारा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Raipur City South Vidhan Sabha Seat Election Result 2008


2008 के चुनाव की बात करें तो बृजमोहन अग्रवाल करीब 66 हजार वोटों के साथ विजयी हुए थे. उन्होंने इस चुनाव में अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के योगेश तिवारी को 24,939 वोटों के अंतर से हराया था.


Raipur City South Vidhan Sabha Seat Election Result 2013


इसके बाद 2013 के चुनाव में भी उनकी जीत का सिलसिला जारी रहा था. जहां, उन्होंने करीब 82 हजार वोट हासिल किए और कांग्रेस की डॉ. किरणमयी नायक को करीब 35 हजार वोटों के बड़े अंतर से मात दी थी. 


Raipur City South Vidhan Sabha Seat Election Result 2023


2018 में, बृजमोहन अग्रवाल  ने करीब 78 हजार वोटों के साथ यहां एक बार फिर जीत हासिल की थी और अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी कन्हैया अग्रवाल को करीब 17 हजार वोटों के अंतर से हराया था.