Ratlam City Vidhan Sabha Seat Result 2023: रतलाम जिले की रतलाम सिटी विधानसभा सीट में भाजपा के चैतन्य कुमार कश्यप ने 60708 वोटों के बड़े अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी पारस सचलेखा को  है. पारस सचलेखा ने यहां 2008 में निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी. इस बार बीजेपी के चैतन्य कुमार 10956 वोट जबकि 48958 वोट कांग्रेस के पारस दादा को मिले.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा रहा रतलाम सिटी का सियासी सफर


2008 के पहले रतलाम सिटी सीट का नाम रतलाम टाउन सीट हुआ करता था. परिसीमन के बाद 2008 के विधानसभा सीट के चुनाव में निर्दलीय लड़े पारस सचलेखा ने बीजेपी, कांग्रेस को पछाड़ते हुए जीत हासिल की थी. लेकिन 2013 और 2018 में भाजपा के चैतन्य कुमार कश्यप ने शानदार जीत हासिल की. कांग्रेस को अभी भी अपनी पहली जीत का इंतजार है.


बहुलता में हैं जैन वोटर्स


रतलाम सिटी में लगभग 2 लाख 6 हजार से अधिक वोटर्स हैं जिनमें करीब 50 हजार जैन वोटर्स, 40 हजार ठाकुर और मुस्लिम, ब्राह्मण व दलित मतदाता भी काफी संख्या में हैं. अपने नमकीन के स्वाद के लिए विश्व प्रसिध्द रतलाम शहर एक साक्षर नगर भी है.