Sailana Election Result 2023: रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा सीट प्रदेश भर में चर्चित रहती है. जो अभी तक यह कांग्रेस का गढ़ मानी जाती रही है. इस बार भाजपा ने यहां संगीता चारैल को टिकट दिया था तो वहीं कांग्रेस ने विधायक हर्ष विजय गहलोत पर ही दांव लगाया था. यहां बड़ा उलटफेर दिखा जहां भारतीय आदिवासी पार्टी के डिंडोरिया की जीत हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

7 बार विधायक बने थे प्रभुदयाल गहलोत


सैलाना सीट के राजनीतिक इतिहास की बात करें तो प्रभुदयाल गहलोत 1967 में पहली बार यहीं से विधायक बने थे. उसके बाद गहलोत ने 1972, 1980 और 1985 में जीत हासिल की इसके बाद भी कांग्रेस से 1993 में टिकट न मिलने पड़ निर्दलीय ही मैदान में कूद गए, लेकिन उन्हें कांग्रेस से हार मिली. फिर से 1998 के चुनाव में गहलोत निर्दलीय उतरें और जीतें भी. 2003 और 2008 में कांग्रेस ने उनकी वापसी की और वो कांग्रेस के सीट पर विधायक बने. 2013 में पहली बार भाजपा को संगीता ने जीत दिलाई. लेकिन फिर 2018 में गहलोत परिवार के हर्ष विजय ने जीत हासिल कर ली. 


2018 में ऐसा रहा था नतीजा 


2018 के विधानसभा चुनाव में सैलाना सीट पर 12 उम्मीदवार मैदान में थे. जिसमें हर्ष विजय गहलोत को 28,498 मतों के बड़े अंतर से जीत मिली थी. बीजेपी के नारायण मेदा 45,099 वोट, निर्दलीय कमलेश्वर को 18,726 वोट और लोकतांत्रिक जनता दल के विजय हरी विजय को 11,525 वोट मिले थे.