Sarangarh Vidhan Sabha Seat Election Result 2023: छत्तीसगढ़ की सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पिछले एक दशक में दिलचस्प चुनावी समीकरण देखने को मिले हैं.  खास बात ये था कि इस चुनाव के लिए सारंगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस-बीजेपी ने महिला उम्मीदवारों को उतारा था. कांग्रेस ने सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र की वर्तमान विधायक उत्तरी जांगड़े को एक बार फिर टिकट दिया था. वहीं, भाजपा ने शिव कुमारी चौहान को उम्मीदवार बनाया था. जो महिला मोर्चा की भाजपा मंडल अध्यक्ष हैं और पूर्व में जिला पंचायत सदस्य के रूप में कार्य कर चुकी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि सारंगढ़ में कांग्रेस की उत्तरी गणपत जांगड़े के विजयी हो गई हैं. कांग्रेस प्रत्याशी ने 109,484 वोट पाकर 29,695 वोटों की भारी बढ़त के साथ जीत हासिल की. वहीं, दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की शिवकुमारी चौहान 79,789 वोट पाकर चुनाव हार गईं.


Sarangarh Vidhan Sabha Seat Election Result 2008


2008 के चुनावों में, कांग्रेस उम्मीदवार पद्मा मनहार ने 61,659 वोट पाकर जीत हासिल की, उन्होंने भाजपा के शमशेर सिंह को हराया, जिन्हें 50,814 वोट मिले थे.


Sarangarh Vidhan Sabha Seat Election Result 2013


2013 के चुनावों में, भाजपा ने पासा पलट दिया क्योंकि केराबाई मनहर ने 81,971 वोटों पाकर जीत हासिल की, उन्होंने कांग्रेस के पद्मा मनहार को हराया, जिन्हें 66,127 वोट मिले थे.


Sarangarh Vidhan Sabha Seat Election Result 2018


2018 के चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार उत्तरी जांगड़े ने कांग्रेस की सीट पर वापसी कराई. जिन्होंने 101,834 वोट हासिल किए, जबकि भाजपा की केरा बाई मनहार को 49,445 वोट मिले थे.