Sirmour Election Result 2023: सिरमौर विधानसभा सीट पर भाजपा ने वर्तमान विधायक और रीवा राजघराने से आने वाले युवराज दिव्यराज सिंह को ही मैदान में उतारा था. जिन्होंने 13790 वोटों से जीत हासिल की है. उन्हें 54850 वोट, बहुजन के वी. डी. पांडेय को 41085 वोट  वहीं कांग्रेस के रामगरीब कोल को 35560 वोट मिलें. राम गरीब 2018 के चुनाव में बसपा के प्रत्याशी थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

33 वर्षों में 5 पार्टियों ने बैठाया अपना विधायक


1990 में जनता दल के रामलखन शर्मा ने यहां जीत हासिल की थी, 1993 व 2003 में उन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की. साल 1998 में कांग्रेस के राजमणि पटेल विधायक बने तो 2008 में सफेद शेर के नाम से प्रसिध्द श्रीनिवास तिवारी को बहुजन समाज पार्टी के राजकुमार उर्मलिया ने हरा दिया. उसके बाद 2013 और 2018 में भाजपा से दिव्यराज सिंह को जीत मिली. इस सीट से राजमणि पटेल चार बार 1972, 1980, 1985 और 1998 विधायक रह चुके हैं.  


सिरमौर का जातिगत समीकरण 


सिरमौर विधानसभा सीट ब्राह्मण बाहुल्य क्षेत्र में आता है. यहां करीब 80 हजार ब्राह्मण मतदाता हैं. और करीब 80 हजार पिछड़ा वर्ग के मतदाता भी हैं. इनके अलावा 40 हजार आदिवासी और 20 हजार अन्य जातिवर्ग के मतदाता यहां रहते हैं. सिरमौर विधानसभा सीट के भूगोल की बात करें तो पहाड़ के नीचे और ऊपर के दो भागों में यह सीट बटी हुई है. इसका अधिकांश भाग तराई क्षेत्र में आता है. जो कि अत्यंत पिछड़ा है. यहां लगभग 1,12,473 पुरुष और लगभग 97,885 महिलाएं निवास करती हैं.